हिमाचल में शुरुआती सेब की किस्मों को मिल रहे हैं ऊंचे दाम, किसानों के बीच दिखी खुशी

हिमाचल में शुरुआती सेब की किस्मों को मिल रहे हैं ऊंचे दाम, किसानों के बीच दिखी खुशी

हिमाचल प्रदेश में शुरुआती सेब की किस्में इस साल बाजारों में अच्छे दामों पर बिक रही हैं. ढली मंडी और अन्य प्रमुख मंडियों में किसानों को 2,000 से 5,000 रुपये तक प्रति 20 किलो डिब्बा मिल रहा है. अच्छी क्वालिटी और मौसम के अनुकूल रहने से सेब सीजन लंबे समय तक सफल रहने की उम्मीद है.

हिमाचल के सेब को मिल रही अच्छी कीमतहिमाचल के सेब को मिल रही अच्छी कीमत
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 20, 2025,
  • Updated Jul 20, 2025, 9:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों के लिए यह सीजन खुशी की सौगात लेकर आया है. इस बार सेब की शुरुआती किस्में अच्छी कीमतों पर बिक रही हैं, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. शिमला के ढली सब्जी मंडी में व्यापारियों का कहना है कि अच्छी क्वालिटी के सेब के 20 किलो के डिब्बे की कीमत 2,000 से लेकर 5,000 रुपये तक मिल रही है.

शुरुआती किस्मों की मांग में तेजी

बागवान रोशन शर्मा ने बताया कि उन्होंने ‘स्पर’ (Spur) किस्म के सेब के एक डिब्बे के ₹2,000 मिले. उन्होंने कहा, "अगर किसान अधपके फल न लाएं तो अच्छी क्वालिटी के सेब अच्छे दामों में बिक रहे हैं. यूनिवर्सल कार्टन के आने से रेट में सुधार हुआ है. मौसम और सड़क की स्थिति अच्छी रही तो सीजन लंबा चल सकता है."

मंडियों में जोरदार शुरुआत

ढली मंडी में कारोबारी नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सिर्फ 20 दिनों में 1 लाख से ज्यादा सेब के डिब्बे मंडी में आ चुके हैं. "इस बार 'टाइडमेन' और 'स्पर' जैसी शुरुआती विदेशी किस्में अच्छी मात्रा में आ रही हैं. दाम ₹2,000 से ₹5,000 प्रति डिब्बा मिल रहे हैं. बागवानों से अपील है कि अधपके फल न लाएं क्योंकि खराब रंग और अधपके सेबों के दाम कम लगते हैं."

खरीदार भी खुश, क्वालिटी शानदार

नेपाल और बिहार के लिए सेब खरीदने वाले खरीदार अशोक कुमार ने भी इस साल के सेब की तारीफ की. उन्होंने कहा, "फसल की क्वालिटी बहुत अच्छी है और दाम भी ठीक मिल रहे हैं. मैंने अभी तक 10,000 से 15,000 डिब्बे खरीदे हैं, जिनमें रॉयल, रेड-गोल्ड और टाइडमेन किस्में शामिल हैं. जब फल अच्छा होता है तो किसान और व्यापारी दोनों को फायदा होता है."

मौसम अनुकूल, सीजन लंबा चलने की उम्मीद

बाजार आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश की बड़ी मंडियों में 10 लाख से ज्यादा सेब के डिब्बे बिक चुके हैं. यदि मौसम इसी तरह अनुकूल रहा और किसान समय पर और सही तरीके से तुड़ाई करते रहे, तो इस बार का सेब सीजन लंबा और फायदेमंद रहने की उम्मीद है. शुरुआती सेब की किस्में इस बार हिमाचल में अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. किसान, व्यापारी और खरीदार-तीनों ही संतुष्ट हैं. अगर मौसम और क्वालिटी ऐसे ही बनी रही, तो यह सीजन सेब उद्योग के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है.

MORE NEWS

Read more!