Wheat Procurement: मध्‍य प्रदेश के गेहूं किसानों के लिए खुशखबरी, खरीद का नया रेट तय, इतना मिलेगा बोनस

Wheat Procurement: मध्‍य प्रदेश के गेहूं किसानों के लिए खुशखबरी, खरीद का नया रेट तय, इतना मिलेगा बोनस

मप्र सरकार ने इस साल भी गेहूं 2600 रु. क्विंटल एमएसपी पर खरीदने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि राज्य 15 रु. प्रोत्साहन राशि जोड़ेगा. सोयाबीन भावांतर और धान बोनस भी जारी रहेगा. नागरिक आपूर्ति निगम खरीदी करेगा, जिससे किसानों को राहत मिलेगी.

Gehu Gyan Wheat Price Madhya PradeshGehu Gyan Wheat Price Madhya Pradesh
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 24, 2025,
  • Updated Nov 24, 2025, 1:06 PM IST

देशभर में इस साल गेहूं की बुवाई तेजी से चल रही है और पिछले साल का रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है. वहीं, केंद्र सरकार पहले ही रबी मार्केटिंग सीजन 2026-27 के लिए गेहूं के एमएसपी में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है. इस बीच, प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍य मध्‍य प्रदेश के किसानों के लिए गेहूं के दाम पर बड़ा ऐलान सामने आया है. राज्‍य सरकार ने इस बार भी 2600 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर के बंडा से यह घोषणा की. मालूम हो क‍ि इस बार गेहूं पर 2585 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय है यानी किसानों को इस बार मात्र 15 रुपये प्रति क्विंटल बोनस का लाभ मिलेगा.

सीएम मोहन यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना

बंडा में आयोजित एक जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ किया कि सरकार किसानों को पहले की तरह प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराएगी और खरीद प्रक्रिया में किसी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी. सभा में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहा था कि सरकार सोयाबीन के भावांतर या धान के बोनस के लिए धन कहां से लाएगी. लेकिन, वे यह साफ कर देना चाहते हैं कि हमारी सरकार के पास पैसे के कोई कमी नहीं है. किसानों को एमएसपी का लाभ दिया जाएगा.

सोयाबीन किसानों को मिल रही भावांतर की राशि

उन्होंने बताया कि भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का कुल मूल्य 5328 रुपए क्विंटल किसानों को दिया जा रहा है और धान पर बोनस भी जारी है. राज्य में गेहूं की खरीद नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा की जाएगी. 

पिछली बार दिया गया था 175 रुपये क्विंटल बोनस

इस वर्ष सोयाबीन की कम पैदावार और मक्का के कम दामों से परेशान किसानों के लिए यह निर्णय मददगार साबित होगा. केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2585 रुपए क्विंटल निर्धारित किया है. राज्य सरकार 15 रुपए की प्रोत्साहन राशि जोड़कर कुल दर 2600 रुपए करेगी.

पिछले वर्ष एमएसपी 2425 रुपए था और मध्य प्रदेश ने 175 रुपए अतिरिक्त देकर किसानों को राहत दी थी. इस साल प्रोत्साहन राशि कम होने के बावजूद कुल मूल्य स्थिर रखने से किसानों को खरीद का भरोसा मिलेगा और मार्केटिंग सीजन के दौरान बाजार में अनिश्चितता कम होगी. 

MORE NEWS

Read more!