मध्य प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से विभिन्न फसलों को नुकसान पहुंचा था और हाल ही में सीएम डॉ. मोहन यादव ने 17500 से अधिक किसानों को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि राहत के रूप में जारी की थी. वहीं, अब सीएम ने शाजापुर जिले की पोलायकलां तहसील के ग्राम खड़ी में गुरुवार को सोयाबीन फसल खराबे का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत की. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और किसी भी स्थिति में किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.
सीएम ने कहा कि कम बारिश और कीट प्रकोप से प्रभावित सोयाबीन फसल का पूरा सर्वे कराया जाएगा और किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाएगा. सीएम डॉ. यादव ने ग्राम खड़ी के किसान परवत सिंह बगाना के घर पहुंचकर उनसे व्यक्तिगत रूप से सोयाबीन की फसल खराब होने से हुए नुकसान की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद करेगी.
मुख्यमंत्री ने किसान चौपाल में शाजापुर कलेक्टर सहित प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे खराब फसलों का विस्तृत सर्वे कराएं और जिन किसानों को पिछले वर्षों की बीमा राशि नहीं मिली है, उनके प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में शाजापुर जिले के अन्नदाताओं को नर्मदा-पार्वती-चंबल-कालीसिंध लिंक परियोजना से पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आएगा.
सीएम मोहन यादव ने कुछ योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि राज्य में देशी नस्ल की गाय पालने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश में कामधेनु योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों से गाय का दूध खरीदा जाएगा.
25 गाय पालने पर आने वाले लगभग 40 लाख रुपये के खर्च में से 10 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार देगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गायों के लिए गौशालाएं बनाई जाएंगी और प्रति गाय प्रतिदिन 40 रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी. अगर कोई संस्था 5000 से अधिक पशुओं की गौशाला चलाती है है तो उसे भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी.
सीएम ने वन विभाग को निर्देश दिया कि क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्यप्राणियों जैसे हिरण और नीलगाय के समुचित व्यवस्थापन की व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों की फसलें सुरक्षित रहें. उन्होंने किसानों से कहा कि वे बिना किसी चिंता के खेती करें और सरकार उनके हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगी.
मुख्यमंत्री ने फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए “एक बगिया मां के नाम” योजना का जिक्र किया. इसके तहत किसानों को एक एकड़ जमीन में फलों के बाग लगाने पर पहले वर्ष 2 लाख रुपये और अगले वर्ष 55 हजार रुपये की सब्सिडी राशि दी जाएगी, जो तीन साल तक जारी रहेगी.
सीएम मोहन यादव ने कपास उत्पादन को बढ़ावा देने की बात की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धार जिले के बदनावर में “पीएम मित्रा” औद्योगिक पार्क बनाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को इसका शिलान्यास करेंगे. इस पार्क से मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों की आय और जीवन स्तर में सुधार होगा.