हाइटेंशन लाइन ने किसान को दी टेंशन, चिंगारी के कारण जलकर खाक हुई 3 एकड़ गेहूं की फसल

हाइटेंशन लाइन ने किसान को दी टेंशन, चिंगारी के कारण जलकर खाक हुई 3 एकड़ गेहूं की फसल

गर्मी बढ़ने के साथ ही हाईटेंशन लाइन के तार टूटने, स्‍पार्किंग, शॉर्ट-सर्किट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लेकिन ऐसी कई घटनाएं खेतों के लगे बिजली टॉवर में और गुजर रही लाइन में होने से खड़ी फसलों में आग लग रही है. ऐसा ही कुछ सोनीपत के कामी रोड गांव में हुआ, जहां किसान की 3 एकड़ फसल जलकर राख हो गई.

sonipat village wheat crop burntsonipat village wheat crop burnt
पवन राठी
  • Sonipat,
  • Apr 18, 2025,
  • Updated Apr 18, 2025, 1:17 PM IST

देशभर में किसान वैसे ही मौसम की मार झेल रहे हैं. कहीं, आंधी-तूफान तो कहीं बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान हो रहा है. लेकिन साथ ही अब गर्मी बढ़ने और बिजली के तारों, हाईटेंशन लाइन के कारण खड़ी फसल में आग लगने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना गुरुवार को हरियाणा के सोनी‍पत जिले के गांव कामी रोड में सामने आई है, जहां किसान जयपाल के करीब 3 एकड़ खेत में खड़ी फसल, बिजली के तार में चिंगारी के कारण जलकर खाक हो गई. दमकल विभाग को सूचना मिलने पर टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन किसान की महीनों की मेहनत उसकी आंखों के सामने खाक हो गई. 

किसान ने उठाई मुआवजे की मांग

किसान ने कहा कि 3 एकड़ की गेहूं फसल हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी की वजह से राख हो गई. अगर अनाज मंडी में बेचता तो कर्ज की रकम चुकता कर पाता. जयपाल ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और उचित मुआवजा की मांग की है. हालांकि, जैसे ही दमकल विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फायरब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

सोनीपत दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि गांव कामी रोड पर खेतों में आग लगने की सूचना मिली थी, यहां जयपाल नाम के किसान के खेतो में आग फैली हुई थी. बताया गया कि अगलगी की घटना हाईटेंशन लाइन की चिंगारी के कारण हुई. मौके पर पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया गया, लेकि‍न त‍ब तक जयपाल की 3 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो चुकी थी.

धागा फैक्‍ट्री में लाखों का सामान जला

वहीं, एक अन्‍य घटना में जिले के गांव नगर में स्थित एक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार को आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग लगने के बाद सभी कर्मचारियों को फैक्टरी से बाहर निकाला लिया गया, लेकिन फैक्टरी में रखा लाखों रुपए का कच्चा मॉल जलकर खाक हो गया.

आग बुझाने के लिए आसपास के दमकल स्टेशनों से भी गाड़ियां बुलाई गई. जानकारी देते हुए दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि हमें हेड ऑफिस से सूचना मिली थी कि धागा फैक्‍ट्री में आग लगी है. अभी अगलगी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 

MORE NEWS

Read more!