गुजरात में कई इलाकों में बेमौसम बारिश जारी, बाजरा, मूंग और मक्‍का की फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

गुजरात में कई इलाकों में बेमौसम बारिश जारी, बाजरा, मूंग और मक्‍का की फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

गुजरात में कई इलाकों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी बेमौसम बारिश जारी रही, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में और ज्‍यादा बारिश होने का अनुमान जताया है.

maize Crop Damagemaize Crop Damage
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 07, 2025,
  • Updated May 07, 2025, 9:46 PM IST

देशभर में कई राज्‍यों में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है. ऐसा ही गुजरात में भी देखने को मिल रहा है. राज्‍य के कई इलाकों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी बेमौसम बारिश जारी रही, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में और ज्‍यादा बारिश होने का अनुमान जताया है.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि गुजरात में लगातार दूसरे दिन भी ज्‍यादातर जगहों पर बारिश हुई, जिसमें आणंद, भावनगर, अहमदाबाद, वडोदरा और खेड़ा जैसे जिलों में बुधवार सुबह छह बजे से आठ घंटों में 50 मिमी से 100 मिमी बारिश दर्ज की गई.

इन जिलों में बर्बाद हुई फसलें

आईएमडी ने बताया कि मंगलवार को भावनगर जिले में भारी बारिश हुई, जबकि आणंद जिले में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. इससे आम जैसी फसलों और बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग जैसी संग्रहित उपज को नुकसान पहुंचा है और किसानों को नुकसान हुआ है.

वही, बारिश से दिन का तापमान कम हुआ है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बारिश के कारण अहमदाबाद में अधिकतम तापमान गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट देखी गई.

कल यहां होगी भारी बारिश

आईएमडी ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों में क्षेत्र में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. गुरुवार को साबरकांठा, अरावली, आनंद, महिसागर, भरूच, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, राजकोट, अमरेली, भावनगर, गिर-सोमनाथ और दीव में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है.

कांग्रेस ने राज्‍य सरकार को घेरा

गुजरात कांग्रेस ने पिछले दो दिनों में हुई बारिश के कारण हुई मौतों और संपत्ति के नुकसान को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को पहले से जानकारी थी, लेकिन नुकसान को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने एक बयान में कहा कि यह देखना दुखद है कि सरकार ने कोई अग्रिम तैयारी नहीं की और न ही लोगों को चेतावनी दी, जिसके कारण इस तूफान और बेमौसम बारिश के कारण 14 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह अपनी फसल बीमा योजना शुरू करे या तुरंत एक कोष बनाए और एक ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान की भरपाई तुरंत हो सके. (पीटीआई)

MORE NEWS

Read more!