छत्तीसगढ़ देश के प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में शामिल है. ऐसे में अब जल्द ही यहां खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने वाली है. राज्य सरकार ने धान की फसल बेचने वाले किसानों के लिए पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 तय की है. एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस बार धान खरीदी की प्रक्रिया बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से होगी. राज्य में 1 नवंबर 2025 से धान की एमएसपी पर खरीद शुरू होने की संभावना है. धान बेचने के इच्छुक सभी किसानों को समय पर पंजीयन कराना अनिवार्य रहेगा.
इस बार नए किसानों को एकीकृत किसान पोर्टल के साथ-साथ भारत सरकार के एग्रीस्टेक पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. वहीं, पहले से पंजीकृत किसानों को कैरी फारवर्ड और संशोधन से पहले एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन कराना जरूरी है.
धान की खरीदी को लेकर कवर्धा जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समितियों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर किसान को समय-सीमा के अंदर रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक किया जाए, ताकि वे अपनी धान फसल बेचने से वंचित न रहें. उन्होंने स्पष्ट किया कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए.
कवर्धा के जिला खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि पिछले साल जिले में 1.29 लाख किसानों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, इस साल अब तक जिले में 26,631 किसानों का कैरी फॉरवर्ड और 128 नए किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है.
किसान खुद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यानी लाइन में लगने का झंझट खत्म हो गया है. इसके अलावा किसान लोक सेवा केंद्र, समिति या पटवारी के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं, कैरी फारवर्ड के लिए किसान निर्धारित प्रारूप और दस्तावेजों के साथ समिति से संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने इस साल मई में धान समेत कई फसलों के एमएसपी में बढ़ाेतरी की है, जिसके चलते 2025-26 खरीफ सीजन के लिए धान के एमएसपी में पिछले साल के मुकाबले 3 प्रतिशत बढ़ाेतरी की गई है. अब सामान्य धान का नया एमएसपी 2,369 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जो खरीफ सीजन 2024-25 के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल था. वहीं, ग्रेड ए धान का पुरान एमएसपी 2320 रुपये प्रति क्विंटल था, जो इस नए खरीफ सीजन के लिए 3 प्रतिशत बढ़ाकर 2389 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.
छत्तीसगढ़ में धान के चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 (अक्टूबर से सितंबर) में किसानों को 2300 रुपये एमएसपी के अलावा 800 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया गया. जिससे किसानों को कुल 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य का लाभ मिला. वहीं, अब इस सीजन में किसानों को कितना बोनस मिलेगा इसपर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने राज्य में सेंट्रल पूल के तहत 463.5 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य तय किया है, जो चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 की खरीद के लक्ष्य 473.8 लाख टन से कम है.