Maharashtra Election 2024: अभी सीएम चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं-शरद पवार के बयान से बढ़ी उद्धव की टेंशन!

Maharashtra Election 2024: अभी सीएम चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं-शरद पवार के बयान से बढ़ी उद्धव की टेंशन!

शरद पवार की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब शिवसेना उद्धव ठाकरे को एमवीए गठबंधन के संभावित मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश कर रही है. दिल्ली दौरे के दौरान ठाकरे ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं से मुलाकात की थी. शरद पवार का कहना था कि एमवीए नेताओं को 7-9 सितंबर तक सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत पर बैठना चाहिए. पवार को उम्मीद है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.  

Maharashtra assembly elections 2024: Pawar Sr's big claim on MVA CM face, seat-sharingMaharashtra assembly elections 2024: Pawar Sr's big claim on MVA CM face, seat-sharing
क‍िसान तक
  • Mumbai ,
  • Sep 07, 2024,
  • Updated Sep 07, 2024, 5:15 PM IST

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के मुखिया और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज शरद पवार का कहना है कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को राज्‍य में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की कोई आवश्यकता नहीं है. पिछले दिनों उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला चुनाव नतीजों के बाद किया जा सकता है. उनका कहना था कि सीएम का फैसला इस आधार पर किया जाएगा कि गठबंधन में कौन सी पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतती है. माना जा रहा है कि पवार के इस बयान पर एमवीए की सहयोगी शिवसेना (उद्धव गुट) के अंदर सकारात्‍मक तरीके से नहीं लिया जा रहा है.

संख्‍या के हिसाब से तय हो सीएम  

शरद पवार ने कहा, 'सीएम का चेहरा घोषित न करने से कहीं कोई परेशानी या बाधा नहीं है. लेकिन अभी इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. नेतृत्व कौन करेगा, यह संख्या के हिसाब से तय होना चाहिए. चुनाव से पहले ऐसी कोई व्यवस्था करने की जरूरत नहीं है.'  पवार की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब शिवसेना उद्धव ठाकरे को एमवीए गठबंधन के संभावित मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश कर रही है. दिल्ली दौरे के दौरान ठाकरे ने कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं से मुलाकात की थी, जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और रणनीतिकार सुनील कनुगोलू शामिल थे. कांग्रेस ने उद्धव से सीट बंटवारे पर फैसला करने और गठबंधन के अंदर किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए ज्‍वॉइन्‍ट सर्वे पर सहमत होने का अनुरोध किया. 

यह भी पढ़ें-हरियाणा में BJP को झटका, टिकट नहीं मिलने पर जींद के बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी

जल्‍द हो सीट बंटवारे पर चर्चा 

दूसरी ओर, ठाकरे ने देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेतृत्व से उस फार्मूले को खत्म करने को कहा, जिसके तहत चुनाव के बाद अधिकतम सीटें जीतने वाली पार्टी को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी जाएगी. ठाकरे का कहना था कि इससे गठबंधन में दरार पैदा हो सकती है, क्योंकि हर पार्टी अपनी जीत की संभावना को मजबूत करने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा सीटों की मांग करेगी.  महाराष्‍ट्र की राजनीति के वेटरन पवार ने एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत के बारे में भी जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि वह चाहते हैं कि एमवीए नेता सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करें और जल्द से जल्द चुनाव प्रचार शुरू करें. 

यह भी पढ़ें-अफजल गुरु को फांसी देने से कोई मकसद पूरा नहीं हुआ-उमर अब्‍दुल्‍ला के बयान पर हंगामा 

पवार ने बताई चुनाव की तारीख 

शरद पवार का कहना था कि एमवीए नेताओं को 7-9 सितंबर तक बातचीत के लिए बैठना चाहिए. पवार को उम्मीद है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.  शरद पवार ने यह भी बताया कि महाराष्‍ट्र में आगामी चुनावी मुकाबले में वे एमवीए के सहयोगी कौन बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एमवीए में किसान और मजदूर पार्टी (पीडब्ल्यूपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआई-एम) को भी शामिल किया जाना चाहिए. पवार के अनुसार इन पार्टियों का राज्य में कुछ इलाकों में प्रभाव है और उन्होंने लोकसभा चुनावों में एमवीए की मदद की. महाराष्‍ट्र में अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव करा लिए जाएंगे. 

MORE NEWS

Read more!