Jammu Kashmir Election: अगले हफ्ते से जम्‍मू कश्‍मीर में चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी! 

Jammu Kashmir Election: अगले हफ्ते से जम्‍मू कश्‍मीर में चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी! 

बीजेपी को उम्मीद है कि वह जम्मू क्षेत्र की 43 में से कम से कम 35 सीटें जीतेगी और इस तरह सरकार गठन में एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर उभरेगी. जम्मू-कश्मीर में साल 2014 में हुए  विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जम्मू की 25 सीटें जीती थीं. हालांकि पार्टी कश्मीर में खाता खोलने में विफल रही थी. परिसीमन के बाद, केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर क्षेत्र में 47 सीटें हैं.

क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 06, 2024,
  • Updated Sep 06, 2024, 10:07 PM IST

जम्‍मू कश्‍मीर के विधानसभा चुनावों में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की दो रैलियों के बाद अब बारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते पीएम मोदी तीन रैलियों के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनावी अभियान में जान फूंक सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी जम्मू में दो और कश्मीर में एक रैली को संबोधित कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के 8 सितंबर के बाद केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने की संभावना है. 

डोडा में होगी एक रैली 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के 90 सदस्यों के चुनाव के लिए यहां पर तीन चरणों में मतदान होगा. 18 सिंतबर को पहला चरण, 25 सितंबर को दूसरा और 1 अक्टूबर तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी. 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में होने वाला पहला विधानसभा चुनाव होगा. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. अखबार मिंट की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी की तीन रैलियों में से एक जम्मू क्षेत्र के डोडा में होने वाली है जहां पर हाल ही में कई आतंकी हमले हुए हैं. 

यह भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा चुनाव... MSP गारंटी पर प्रतिक्षा और किसान आंदोलन की अग्निपरीक्षा

जम्‍मू से बीजेपी को उम्‍मीदें 

बीजेपी को उम्मीद है कि वह जम्मू क्षेत्र की 43 में से कम से कम 35 सीटें जीतेगी और इस तरह सरकार गठन में एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर उभरेगी. जम्मू-कश्मीर में साल 2014 में हुए  विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जम्मू की 25 सीटें जीती थीं. हालांकि पार्टी कश्मीर में खाता खोलने में विफल रही थी. परिसीमन के बाद, केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर क्षेत्र में 47 सीटें हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कश्मीर की तीनों सीटों पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था लेकिन जम्मू की दोनों सीटों पर उसे जीत मिली थी. 

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में PM Kisan Yojana में 10000 रुपये देगी BJP, चुनावी घोषणा पत्र में वादा

टिकट बंटवारे पर मचा है घमासान 

अब तक बीजेपी ने 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए अपनी चार लिस्‍ट में 51 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. पीएम मोदी का जम्‍मू कश्‍मीर दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब टिकट बंटवारे को लेकर लेकर बीजेपी के अंदर नाराजगी और कलह मची हुई है. विधानसभा चुनावों से पहले कश्मीर सब-डिविजन में भी पार्टी को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर घाटी में पार्टी के नेता पहले चरण में मतदान करने वाली सोलह सीटों में से केवल आठ पर उम्मीदवार उतारने के लिए नेतृत्व से नाखुश हैं. 

MORE NEWS

Read more!