10वीं तक पढ़ा आदिवासी युवक स्‍ट्रॉबेरी से कर रहा लाखों में कमाई, सरकारी सब्सिडी से मिला सपोर्ट

10वीं तक पढ़ा आदिवासी युवक स्‍ट्रॉबेरी से कर रहा लाखों में कमाई, सरकारी सब्सिडी से मिला सपोर्ट

गुजरात के आदिवासी बहुल डांग जिले के एक गांव में 10वीं तक पढ़े युवक ने खेती की परंपरा को नए प्रयोग से बदला है. सरकारी सब्सिडी और आधुनिक तकनीक के सहारे स्ट्रॉबेरी की खेती से उसने लाखों की कमाई का रास्ता खोला है. यह कहानी अब दूसरे किसानों को भी सोच बदलने को मजबूर कर रही है. पढ़ें सफलता की कहानी...

Dang Farmer Strawberry FarmingDang Farmer Strawberry Farming
क‍िसान तक
  • Dang,
  • Jan 01, 2026,
  • Updated Jan 01, 2026, 5:04 PM IST

गुजरात के आदिवासी बाहुल्य डांग जिले के अंदरूनी गांव मोटामालुंगा में कक्षा 10 तक पढ़े एक युवा किसान ने आधुनिक ढंग से स्ट्रॉबेरी की खेती कर अतिरिक्त आय अर्जित करना शुरू कर दिया है. अपने परदादा के समय से चली आ रही पारंपरिक खेती के साथ-साथ, इस युवक ने सरकारी योजना का लाभ उठाते हुए स्ट्रॉबेरी की खेती से प्रति वर्ष 20 से 25 लाख रुपये की आय अर्जित की है. डांग जिले के किसान वर्षों से नागली, ज्वार, वराई और धान जैसी पारंपरिक खेती से जुड़े रहे हैं, लेकिन वर्तमान पीढ़ी अपने पूर्वजों की पुरानी पारंपरिक खेती को आधुनिक खेती के साथ मिलाकर अतिरिक्त आय कमा रही है. 

नया करने की सोच ने दिलाई सफलता

मोटामालुंगा में पारंपरिक खेती करने वाले परिवार के युवा- जिग्नेश भोये ने बताया कि वर्षों से पारंपरिक खेती से हमारे जीवन में कोई बदलाव नहीं आया था, इसलिए मैंने कुछ नया करने का सोचा. हमारे डांग में स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए आब-ओ-हवा अनुकूल है.

इसलिए मैंने सरकारी सब्सि‍डी के बारे में जानकारी लेने के लिए अधिकारियों से मुलाकात की, उसके बाद पिछले चार-पांच वर्षों से मैं आधुनिक विधि से स्ट्रॉबेरी, टमाटर और सफेद मूसली की खेती कर रहा हूं, लेकिन पिछले दो सालों से सरकारी सबसिडी का लाभ भी ले रहा हूं. 

दो एकड़ में 40 हजार स्‍ट्रॉबेरी के पौधे लगाए

वर्तमान में जिग्नेश ने दो एकड़ जमीन में 40,000 स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाए है, जिनसे पहली बार करीब 15 लाख और साल भर में 20 से 25 लाख रुपये की आय की उम्मीद है. गांव में तैयार स्ट्रॉबेरी अहमदाबाद, बड़ौदा, सूरत और राजकोट जैसे जिलों और बड़े शहरों में भेजी जाती हैं. इससे अच्छी आय होती है.

गांव के अन्‍य किसान भी हो रहे प्रेरित

जिग्नेश से प्रभावित किसान विठ्ठल भोये ने कहा कि जिग्नेश को स्ट्रॉबेरी की खेती करते देख आसपास के गांव वाले भी अब उससे प्रेरित हुए हैं और स्ट्रॉबेरी की खेती की तालीम लेने फॉर्म की मुलाकात ले रहे है. गांव के कुछ किसानों स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू भी कर दी है.

जिला बागवानी अध‍िकार‍ी ने दी सब्सिडी की जानकारी

डांग के बागवानी अधिकारी तुषार गामित ने बताया कि स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए सरकार पौधों के लिए 75 प्रतिशत और मल्चिंग पेपर के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी देती है. ड्रिप सिंचाई और पैकिंग बॉक्स के लिए भी 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. जिले में युवक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अच्‍छी कमाई कर रहे हैं. (रौनक जानी की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!