डेयरी सेक्टर में ट्रेसेबिलिटी सिस्टम की शुरुआत हो गई है. सबसे पहले इस सिस्टम का इस्तेमाल मदर डेयरी और उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन ने किया है. दोनों ही डेयरी ने इसे पहली बार गिर और बद्री गाय के दूध से बने घी के साथ जोड़ा है. डेयरी एक्सपर्ट की मानें तो ट्रेसेबिलिटी सिस्टम डेयरी सेक्टर की तस्वीर बदलने वाला सिस्टम साबित होगा. ग्राहक और डेयरी कंपनियों दोनों को ही इसका बड़ा फायदा होगा. ग्राहक को जहां इसकी मदद से खरीदे गए डेयरी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी मिलेगी, वहीं कंपनी इसकी मदद से अपने प्रोडक्ट के संबंध में ग्राहकों का भरोसा जीत सकेगी.
मिलावटी घी और नकली दूध की बढ़ती दस्तक ने ट्रेसेबिलिटी सिस्टम को डेयरी कंपनियों और ग्राहकों के लिए जरूरी बना दिया है. नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की मदद से इसे तैयार किया गया है. इस सिस्टम की मदद से ग्राहक के लिए डेयरी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी पाना बहुत ही आसान है.
एआई एक्सपर्ट मनोज पवार ने बताया कि अगर आपने कोई भी डेयरी प्रोडक्ट खरीदा है तो उस पर एक क्यूआर कोड बना होगा. आपको अपने मोबाइल से उस क्यूआर कोड को स्कैन करना है. जैसे ही आप क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे तो प्रोडक्ट की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी. जैसे आपने घी खरीदा है तो इसकी डिटेल में ये बताया जाएगा कि घी किस नस्ल की गाय के दूध से बना है. गाय कहां की है, बीमार है या नहीं, कौन-कौन सी वैक्सीन लग चुकी है. गाय का फैमिली ट्री क्या है.
ये भी पढ़ें: मैंने कभी नहीं खाया दिल्ली का पनीर...दिवाली से पहले डेयरी मंत्री ने बताई वजह
पशु की खरीद-फरोख्त और सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए आज पशुओं को एक खास पहचान दिलाना बहुत जरूरी हो गया है. पशुओं में फैलने वाली महामारी की रोकथाम के लिहाज से भी ये बहुत जरूरी है. पशुओं की पहचान यानि उनका रजिस्ट्रेशन कराना अब कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है. नजदीक के पशु चिकित्सा केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी देकर पशुओं की टैगिंग कराई जा सकती है. इस तरह के टैग आपने अक्सर गाय-भैंस के कान में रंग-बिरंगे से देखे होंगे.
आमतौर पर इन्हें देखकर यही सवाल उठता है कि आखिर इसका फायदा क्या है. क्या ये सिर्फ पशुओं की पहचान और उनकी गिनती भर के लिए ही हैं. असल में पशुओं के कान में लगे ये टैग इंसानों की तरह से ही पशुओं का आधार कार्ड है. इस टैग में 12 नंबर होते हैं. टैग पर लिखे नंबर को बेवसाइट में डालते ही गाय-भैंस का पूरा चिठ्ठा खुल जाता है. इसमे पशु से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी होती है. पशुओं के कान में लगने वाले इस टैग नंबर से पशुओं का इलाज, टीकाकरण से लेकर सरकारी योजनाओं का फायदा, बीमा आदि सभी तरह का काम अब बस टैग नंबर से हो जाता है. इतना ही नहीं पशु के चोरी होने पर इस नंबर की मदद से पशु के मिलने की संभावना भी ज्यादा रहती है.
ये भी पढ़ें: Poultry Chicken: अब बच्चों की डिमांड से पहले पास्ता-नूडल्स खिलाएंगे मां-बाप, जानें वजह