
Animal Pregnancy Care गाय-भैंस का गर्भकाल अच्छे से पूरा हो जाए. बिना किसी परेशानी के पशु बच्चा दे दे. बच्चा होने के बाद पशु दूध उत्पादन भी करने लगे. ये वो परेशानियां हैं जो गाय-भैंस के गाभिन होते ही शुरू हो जाती हैं. 2 गाय-भैंस वाला पशुपालक हो या फिर 100 गाय-भैंस वाला, सभी की ये एक सामान्य परेशानी है. जब तक गाय-भैंस बच्चा नहीं दे देती है तो कुछ न कुछ परेशानी पशुओं के साथ लगी ही रहती है. खासतौर से बच्चा देने के बाद तो प्रसूति ज्वर जानलेवा बन जाता है. केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी), हिसार, हरियाणा साइंटिस्ट का कहना है कि गाय-भैंस के गर्भकाल के दौरान तीन महीने आठवां, नौंवा और 10वां बहुत मायने रखते हैं.
वहीं जब बच्चा हो जाए तो फिर कम से कम 20 दिन तक बच्चे की खास तरह से देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है. भैंस का गर्भकाल 310 से 315 दिन तक का होता है. गर्भकाल का हर एक दिन बहुत खास होता है, लेकिन आखिर के 90 दिन गर्भवती भैंस के लिए बहुत ज्यादा खास बताए जाते हैं. गर्भकाल के दौरान भैंस की अच्छी तरह से देखभाल की जाए तो बच्चा हेल्दी होगा और भैंस भी स्वच्छ रहेगी. इतना ही नहीं दूध का उत्पादन भी भरपूर होगा.
ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी