Dog Blood Bank देश में स्ट्रीट डॉग को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लगी हुई हैं. लेकिन इस सब के बीच एक अच्छी खबर ये है कि देश का पहला कुत्तों का ब्लड बैंक अब कुत्तों के लिए प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और आरबीसी भी उपलब्ध करा रहा है. क्योंकि कुत्तों में भी कई ऐसी बीमारियां हैं जिसमे कुत्तों को ब्लड के साथ-साथ प्लाज्मा और प्लेटलेट्स की भी जरूरत होती है. एक्सपर्ट के मुताबिक कुत्ते एनीमिक भी होते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि इलाज के दौरान बहुत सारे कुत्ते सिर्फ इस वजह से मर जाते हैं कि उन्हें ब्लड या प्लाज्मा नहीं मिल पाता है.
डॉग अस्पताल और ब्लड बैंक से जुड़े डॉ. अश्वनी का कहना है कि दिल्ली में भी एक ब्लड बैंक की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन वहां अभी सिर्फ ब्लड ही दिया जाता है. ब्लड के कंपोनेंट जैसे, प्लाज्मा, आरबीसी और प्लेटलेट्स नहीं दे रहे हैं. इसके लिए उनके साथ बातचीत हो चुकी है. दिल्ली की ब्लड बैंक को हाईटेक मशीनों की जरूरत है. इसके साथ ही देश के और भी दूसरे हिस्सों से लोग ब्लड बैंक की जानकारी लेने आते हैं. ऐसे लोग जानना चाहते हैं कि वो कैसे कुत्तों के लिए अपने शहर में ब्लड बैंक की शुरुआत कर सकते हैं.
एनीमिक होने के चलते कुत्तों को ब्लड की जरूरत होती है, साथ ही कुत्ते एक्सीडेट का शिकार भी बहुत होते हैं. इसलिए ये जरूरी है कि पैट मालिकों को कुत्तों के रक्तदान के बारे में जागरुक किया जाए. जब जरूरत हो तो अपने पैट को लेकर ब्लड बैंक या अस्पताल जाएं.
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...
ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल