Dairy Farm Care: ये टिप्स अपनाए तो डेयरी फार्म में नहीं फैलेंगी बीमारियां, पढ़ें डिटेल  

Dairy Farm Care: ये टिप्स अपनाए तो डेयरी फार्म में नहीं फैलेंगी बीमारियां, पढ़ें डिटेल  

NOHM से सिर्फ पशुओं को ही नहीं हयूमन हैल्थ यानि इंसानों को भी जोड़ा गया है. क्योंकि जूनोटिक डिजीज से इंसान और पशु दोनों ही प्रभावित होते हैं. इसीलिए समय-समय पर आम जनता समेत पशुपालकों से भी अपील की जाती है. दोनों ही लोगों के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी जारी किए जाते हैं. इसका मकसद पशु और इंसानों दोनों को ही हर छोटी-बड़ी बीमारी से बचाना है. 

तस्करों ने रात के अंधेरे में अलग-अलग इलाकों से 6 गायों को पिकअप गाड़ी में डालकर चोरी कर लिया. (Photo: Representational)तस्करों ने रात के अंधेरे में अलग-अलग इलाकों से 6 गायों को पिकअप गाड़ी में डालकर चोरी कर लिया. (Photo: Representational)
नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Aug 19, 2025,
  • Updated Aug 19, 2025, 8:02 AM IST

Dairy Animal Careकोरोना के बाद से डेयरी फार्म के रखरखाव के तरीके बदल गए हैं. अब सवाल सिर्फ पशुओं को होने वाली बीमारी का ही नहीं है, बल्किव इंसानों को होने वाली बीमारियां भी पशुओं से जुड़ी हुई हैं. जूनोटिक ऐसी ही बीमारियां हैं. पशुओं से इंसानों को और इंसानों से पशुओं को होने वाली बीमारियों को जूनोटिक कहा जाता है. इन्हीं बीमारियों की रोकथाम के लिए नेशनल वन हैल्थ मिशन (NOHM) चलाया जा रहा है. मिशन के तहत पशुपालन मंत्रालय की ओर से पशुपालकों को जागरुक किया जा रहा है. इतना ही नहीं डेयरी फार्म के रखरखाव से जुड़े टिप्स भी दिए जाते हैं. 

पशुओं और इंसानों को जूनोसिस या जूनोटिक बीमारियों से बचाने के लिए नेशनल वन हैल्थ मिशन (NOHM) चलाया जा रहा है. मिशन के तहत जहां बायो सिक्योरिटी का इस्तेमाल करने से जुड़े टिप्स पशुपालकों को दिए जाते हैं. साथ ही ये सलाह दी जाती है कि पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए साइंटीफिक तरीके से पशु पालन किया जाए. 

पशुओं को बीमारी से बचाने को कौनसे टिप्स अपनाएं 

पशुपालन मंत्रालय से जुड़े जानकारों की मानें तो वन हैल्थ मिशन के तहत एनीमल फार्म पर बॉयो सिक्योरिटी बहुत जरूरी है. कोरोना जैसी बीमारी फैलने के बाद से तो इसकी जरूरत और ज्यादा महसूस की जाने लगी है.  

  • सबसे पहले अपने एनीमल फार्म की बाड़बंदी कराएं. 
  • बाड़बंदी होने से सड़क पर घूमने वाला जानवर फार्म में नहीं घुसेगा. 
  • फार्म के अंदर और बाहर दवा का छिड़काव कराएं. 
  • हैंड सेनेटाइज में काम आने वाली दवा फार्म पर रखें.
  • फार्म में बाहर से आने वाले व्यक्ति के जूते बाहर ही उतरवाएं.
  • जूते फार्म के बाहर उतरवा नहीं सकते तो उन्हें सेनेटाइज करें. 
  • आने वाले के हाथ और कपड़ों को भी सेनेटाइज करवाएं. 
  • पीपीई किट पहनाकर ही फार्म के अंदर ले जाएं. 
  • फार्म पर नए आने वाले पशु को कम से कम 15 दिन अलग रखें. 
  • छोटे बच्चे, बीमार, गर्भवती, हेल्दी और दूध देने वाले पशुओं को अलग रखें. 
  • बदलते मौसम के हिसाब से बाड़े में पशुओं का रखरखाव रखें. 
  • बरसात के मौसम में पशुओं को खासतौर पर मच्छर-मक्खियों के प्रकोप से बचाएं.

 निष्कर्ष-

एनीमल एक्सपर्ट की मानें तो साइंटीफिक तरीके से किया गया पशुपालन पशुओं के साथ-साथ इंसानों को भी पशुओं की बीमारी से सुरक्षित रखता है. क्योंकि इंसानों में होने वाली करीब 70 फीसद बीमारियां पशुओं से होती हैं. इन्हें जूनोसिस या जूनोटिक भी कहा जाता है.  

ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...

ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल 

MORE NEWS

Read more!