VIP National Symposium: पोल्ट्री के इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी का होगा बड़ा भाषण, जानें क्या है मौका

VIP National Symposium: पोल्ट्री के इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी का होगा बड़ा भाषण, जानें क्या है मौका

पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि पोल्ट्री फार्मिंग करने के लिए जरूरी है कि पोल्ट्री फार्म से लेकर बाजार तक की अच्छी जानकारी हो और नेटवर्किंग हो. दूसरी नेशनल सिम्पोजियम एक ऐसा ही मंच है. जहां पोल्ट्री से जुड़ी जानकारी तो मिलती है, साथ नेटवर्किंग का मौका भी मिलता है. क्योंकि जब सेक्टर से जुड़ी तमाम जानकारियां होंगी तो नुकसान होने का खतरा भी कम रहेगा.

नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • May 03, 2025,
  • Updated May 03, 2025, 9:12 PM IST

पोल्ट्री की हर छोटी-बड़ी जानकारी से जुड़ा एक बड़ा कार्यक्रम जल्द ही चंडीगढ़ में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देशभर के पोल्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट, डॉक्टर, साइंटिस्ट, बिजनेसमैन और पोल्ट्री फार्मर शामिल होंगे. एक दिन के इस कार्यक्रम में दिनभर पोल्ट्री फार्मिंग और पोल्ट्री बाजार से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही केन्द्रीय रोड और ट्रांसपोर्ट, हाइवे मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री हॉयर एजुकेशन, महीपाल ढांढा समेत केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अफसर पोल्ट्री सेक्टर में सरकार की भूमिका और उसकी योजनाओं को रखेंगे. 

अगर आप किसी भी तरह पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े हैं तो ये कार्यक्रम आपके लिए है. वेट्स इन पोल्ट्री (वीआईपी) की ओर से आयोजित होने वाली दूसरी नेशनल सिम्पोजियम है. अगर आप अपना कोई मजबूत बिजनेस करने के साथ ही दूसरों को रोजगार देने के बारे में सोच रहे हैं तो पोल्ट्री फार्मिंग एक अच्छा विकल्प है. इससे न सिर्फ आपको कमाई होगी बल्कि आप दूसरों को रोजगार भी दे सकेंगे. इस कार्यक्रम से जुड़ी सभी खबर आप सिम्पोजियम के ऑफिशि‍यल मीडिया पार्टनर किसान तक पर पढ़ सकते हैं. साथ ही किसान तक के यूट्यूब चैनल पर कार्यक्रम को लाइव भी दे सकते हैं. 

7 मई को चंड़ीगढ़ में होगी नेशनल सिम्पोजियम 

वीआईपी के सेक्रेटरी डॉ. संतोष इरे के अनुसार सात मई को नेशनल सिम्पोजियम का शुभारंभ होटल हयात, चंडीगढ़ में होगा. इस सिम्पोजियम का विषय दॉ पोल्ट्री सम्मिट: इन्नोवेट, इंटीग्रेट और थ्रिव रखा गया है. कार्यक्रम में अलका उपाध्याय सेक्रेटरी, वर्षा जोशी एडीशनल सेक्रेटरी केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय शामिल होंगी. वहीं डॉ. अभिजीत मित्रा, एनिमल हसबेंडरी कमिश्नर और डॉ. एसके दत्ता, ज्वाइंट कमिश्नर केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भी रहेंगे. 

पोल्ट्री के ये दो बड़े बिजनेसमैन भी होंगे शामिल 

पोल्ट्री कारोबार को ऊंचाईयों पर कैसे ले जाया जा सकता है, कारोबार को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए, कुछ ऐसे ही और भी खास जानकारी देने और पोल्ट्री से जुड़ी शंकाओं का समाधान करने के लिए बलराम सिंह यादव, एमडी गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड, मुम्बई और सुरेश रायडू चित्तूरी, चेयरमैन, इंटरनेशनल ऐग कमीशन और एमडी श्रीनिवासा ग्रुप, हैदराबाद भी इस सिम्पोजियम का खास हिस्सा होंगे. इसके साथ ही बीते दो साल से पोल्ट्री के लिए एक खास मंच तैयार कर रही वीआईपी के प्रेसिडेंट डॉ. अजय देशपांडे भी इसका अहम हिस्सा होंगे.

इसके अलावा डॉ. पीके शुक्ला, एचओडी, पोल्ट्री साइंस कॉलेज, दुवासू, मथुरा और डॉ. कामना बरकातकी, डायरेक्टर, सीपीडीओ, चंडीगढ़ भी सिम्पोजियम में हिस्सा लेने आ रहे हैं. डॉ. जीएल जैन, प्रिंसीपल एडवाइजर, वैंकी ग्रुप,  डॉ. के जयरमन सीनियर पोल्ट्री एडवाइजर एंड कंसलटेंट, केजी आनंद, जीएम, वेंकेश्वरा हैचरी, सुब्रया एस भट्ट, सीईओ, एफडब्ल्यूएफडब्ल्यू बैंकिंग, डॉ. एनके महाजन, रिटायर्ड प्रोफेसर, लुवास, वालसन परमेश्वरन, मेम्बर, एनईसीसी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार  

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

MORE NEWS

Read more!