अगर आप गांव में रहकर एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो तो मखाना और मछली पालन का काम आपके लिए बेस्ट हो सकता है. यह एक ऐसा Rural Business Idea है, जिसमें एक ही तालाब से दो अलग-अलग चीजों की खेती कर सकते हैं, मखाना और मछली. इससे आपकी आमदनी दोगुनी हो सकती है. इसके लिए आपको दो अलग जगह की जरूरत भी नहीं होती और आप आसानी से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
मखाना (Fox Nut) और मछली पालन को एक साथ करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती. एक तालाब ही इस काम के लिए पर्याप्त है. मखाना पानी की सतह पर उगता है और मछलियां पानी के नीचे तैरती हैं. इससे दोनों को कोई नुकसान नहीं होता और दोनों की खेती साथ-साथ की जा सकती है.
मान लीजिए आपने एक एकड़ तालाब में मखाना और मछली पालन शुरू किया. तो आप एक सीजन में मखाने से करीब 1.5 से 2 लाख रुपये तक की आमदनी कर सकते हैं. वहीं मछली पालन से भी आपको 2 से 3 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है. यानी एक ही तालाब से साल भर में 3.5 से 5 लाख रुपये तक की कमाई संभव है.
ये भी पढ़ें: Artificial Insemination: गाय-भैंस को कृत्रिम गर्भाधान कराने से पहले इन लक्षणों पर दें ध्यान, जानें कैसे
ये भी पढ़ें: बिहार की शाही लीची, कीमत तय करेगी दिल्ली-मुंबई की मंडी, दाम पर कन्फ्यूज़ किसान!
सरकार भी ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए मत्स्य पालन योजना और मखाना मिशन योजना के तहत आर्थिक सहायता दे रही है. अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आप मत्स्य विभाग या कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं. वहां से प्रशिक्षण और सब्सिडी दोनों मिल सकती हैं.