ईद में सिर्फ दो से तीन दिन बचे हैं. ईद के करीब दो महीने बाद बकरीद आ जाती है. इस मौके पर बकरों की कुर्बानी दी जाती है. इसी के चलते ईद के फौरन बाद मंडियों में बकरों की खरीद-फरोख्त शुरू हो जाती है. बकरों की ये मंडियां बकरीद से एक-दो दिन पहले तक खूब चलती है. लोग अपनी सुविधानुसार कुर्बानी के लिए दो महीने पहले से लेकर दो दिन पहले तक बकरों की खरीदारी करते हैं. जानकारों की मानें तो कुर्बानी के लिए ऐसे बकरों की बिक्री ज्यादा होती है जो वजनदार हों, हाईट भी ठीक-ठाक हो और देखने में खूबसूरत हों.
यही वजह है कि इन्हीं खूबियों के चलते बकरीद के मौके पर आम दिनों के मुकाबले बकरे अच्छे दाम पर बिक जाते हैं. एक्सपर्ट बताते हैं कि बकरीद के दौरान यूपी और हरियाणा की तीन खास नस्ल के बकरों की डिमांड खूब रहती है. तीनों ही नस्ल के बकरों की पहचान उनके मीट के लिए होती है. इसमे से दो यूपी की नस्ल हैं और एक हरियाणा की.
यूपी के खास बरबरे नस्ल के बकरे की हाईट दो से ढाई फुट तक होती है. हाईट ज्यादा न होने से खूब मोटा ताजी दिखता है. एक साल की उम्र में ये कुर्बानी के लिए तैयार हो जाता है. इसके कान छोटे और खड़े होते हैं. ये आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मथुरा और कानपुर में पाया जाता है. इस बकरे के रेट कम से कम 15 हजार रुपये से शुरु होते हैं. बकरीद के मौके पर इस नस्ल का अच्छा बकरा 50 हजार रुपये तक का भी बिक जाता है.
जमनापारी नस्ल यूपी के इटावा में पाई जाती है. इसके अलावा यह मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी पाई जाती है. इस नस्ल का बकरा लम्बा होता है और इसके कान मीडियम साइज के होते हैं. दिखने में मोटा और भारी होता है. इसका रंग आमतौर पर सफेद होता है. लेकिन कभी-कभी कान और गले पर लाल रंग की धारियां भी होती हैं. बकरे-बकरी दोनों के पैर के पीछे ऊपर लम्बे बाल होते हैं. इसकी नाक उभरी हुई होती है और उसके आसपास बालों के गुच्छे होते हैं. ये 15 से 20 हजार रुपये में आसानी से मिल जाता है.
इस नस्ल का बकरा पतला और लम्बा होता है. ऊंचाई कम से कम 3.5 से 4 फुट तक होती है. बाजार में बिकने के लिए तैयार होने में ये कम से कम 3 साल लेता है. ये नस्ल हरियाणा के मेवात और राजस्थान के भरतपुर जिले में पाई जाती है. इसकी बिक्री 12 से 13 हजार रुपये से शुरु होती है.
ये भी पढ़ें- Dairy: विदु ने 50 गाय पालकर दूध से कमाए 49 लाख और गोबर से 44 लाख, जानें कैसे
ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच