
Milk Cooperative डेयरी एक्सपर्ट का कहना है कि श्वेत क्रांति-2 का मुख्य लक्ष्य ही सस्टेनेबिलिटी और सर्कुलरिटी है. डेयरी सेक्टर में सस्टेनेबिलिटी, कुशलता और संसाधनों की सर्कुलरिटी से ही ‘सहकार से समृद्धि’ का विजन साकार होगा. आज जब हम श्वेत क्रांति-2 की तरफ बढ़ रहे हैं तब सस्टेनेबिलिटी और सर्कुलरिटी का महत्व बहुत बढ़ जाता है. गुजरात में माइक्रो ATM के मॉडल से प्रदेश के पशुपालकों को बहुत फायदा मिल रहा है. अच्छा हो कि श्वेत क्रांति-2 के तहत ऐसे मॉडल को देश के हर जिले तक पहुंचाया जाए. इतना ही नहीं पिछड़े हुए छोटे किसानों की दशा सुधारने के लिए गांव से ग्लोबल तक की यात्रा.
समूह से सफलता तक का विश्वास और फार्म से फैक्ट्री तक की पूरी श्रृंखला गांव में विकसित करना भी जरूरी है. इसी साल मार्च में नई दिल्ली में “डेयरी क्षेत्र में सस्टेनेबिलिटी और सर्कुलरिटी पर वर्कशॉप” आयोजित की गई थी. कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मोदी सरकार सहकार से शक्ति, सहयोग और समृद्धि के तीन सूत्रों के साथ-साथ profit for people के मंत्र को सच साबित कर रही है.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि भारत का डेयरी सेक्टर देश के साथ-साथ ग्रामीण विकास और भूमिहीन और छोटे किसानों की जिंदगी बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है. ये हमारे देश की पोषण की चिंता करता है. देश को दुनिया का नंबर एक दूध उत्पादक बनाने में योगदान देता है. इतना ही नहीं कृषि के अलावा किसानों को अतिरिक्त आय भी प्रदान करता है. इतना ही नहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने हमारे सामने भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था, दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र और 2047 में पूर्ण विकसित देश बनाने के तीन लक्ष्य रखे हैं.
इन तीनों लक्ष्यों को सिद्ध करने के लिए हमं4 हर क्षेत्र में संभावनाओं का शत-प्रतिशत दोहन करने की पद्धति विकसित करनी होगी. डेयरी सेक्टर ने आज सर्कुलरिटी के संबंध में गुड प्रैक्टिसिस को 250 दूध उत्पादक संघों तक पहुंचाने की विजनरी शुरूआत की है. आज जब हम श्वेत क्रांति-2 की तरफ बढ़ रहे हैं तब सस्टेनेबिलिटी और सर्कुलरिटी का महत्व बहुत बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि श्वेत क्रांति-1 से अब तक जो हमने हासिल किया है उससे सस्टेनेबिलिटी और सर्कुलरिटी को पूरा करना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- मीट उत्पादन में 5वीं से 4 पोजिशन पर आया भारत, दूध-अंडे में पहले-दूसरे पर बरकरार
ये भी पढ़ें- जरूरत है अंडा-चिकन को गांव-गांव तक पहुंचाकर नया बाजार तैयार किया जाए-बहादुर अली