
पशुपालन की लागत कैसे घटेगी, ये सिर्फ एक वाक्य नहीं है. आज के वक्त में डेयरी सेक्टर की सबसे बड़ी परेशानी ही ये है. चारे की बढ़ती कीमतें और उसकी कमी. संक्रमण और बीमारियों के चलते इलाज और वैक्सीन का खर्च. साथ ही प्रति पशु उत्पादन कैसे बढ़ेगा. ये सब परेशानियां डेयरी एक्सपोर्ट को नहीं बढ़ने दे रही हैं. लागत के मुकाबले पशुपालकों का मुनाफा भी नहीं बढ़ पा रहा है. इन्हीं सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (NDDB) कुछ योजनाएं चला रहा है. जिसमे शामिल हैं, डेयरी और पशुपालन में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने. दूध उत्पादन बढ़ाने, पशुपालकों की जिंदगी में बदलाव लाने.
पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ पशुपालकों की इनकम बढ़ाने, दूध उत्पादन का अधिकतम इस्तेमाल कर घरेलू और एक्सपोर्ट बाजार में दूध और दूध से बने प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ाने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही एनडीडीबी ने पशुपालकों को 5 टिप्स दिए हैं. गौरतलब रहे एनडीडीबी की बदौलत ही सेक्स सॉर्टेड सीमेन के रेट कम हुए हैं और पशुपालकों इसका फायदा उठा रहे हैं. किसानों और पशुपालकों की इनकम बढ़ाने, ग्रामीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए एनडीडीबी कृषि और पशुपालन के बीच एक पुल का काम कर रही है.
GAUSort- ये एक स्वदेशी, किफायती सेक्स-सॉर्टेड सीमन तकनीक है. इसके तैयार होने से पहले इसकी डोज 800 रुपये से भी ज्यादा थी. लेकिन एनडीडीबी की कोशिशों के बाद अब पशुपालकों को इसकी एक डोज 250 से 300 रुपये में मिल रही है.
यूनिफाइड जीनोमिक चिप- ‘गौ चिप’ (गायों के लिए) और ‘महिष चिप’ (भैंसों के लिए) के लिए तैयार की गई है. हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस चिप को एक कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों को समर्पित किया था.
प्रमाणित चारा बीजों का वितरण- सहकारी समितियों और चारा संरक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एनडीडीबी गुणवत्तापूर्ण चारा उपलब्धत करने के लिए चारा बीजों का वितरण करने का काम कर रही है.
एथनो वेटनरी मेडिसिन (EVM)- पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और एंटी बायोटिक का इस्तेमाल कम से कम करने के मकसद से इवीएम को खासकर Mastitis जैसी आम बीमारियों की रोकथाम के लिए तैयार किया गया है.
वहीं दूसरी ओर एनडीडीबी ने राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL ) के प्रमुख प्रमोटर के रूप में ऑर्गेनिक उत्पादों के लिए मार्केट लिंकेज प्रदान करना और किसानों को बेहतर लाभ दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी