गंगटोक: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गुरुवार को कहा कि राज्य में मछली पालन सेक्टर खूब फल-फूल रहा है. यहां 2,000 से अधिक परिवार मछली पालन से जुड़े हुए हैं. राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर सीएम तमांग ने कहा कि यह क्षेत्र स्वरोजगार, खाद्य सुरक्षा और स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. तमांग ने इस मौके पर मछली पालकों को शुभकामनाएं दीं और साथ ही खाद्य सुरक्षा, सतत आजीविका और ग्रामीण आर्थिक विकास के प्रति उनके समर्पण की भी तारीफ की है.
राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आगे कहा, "मछली पालकों को सरकार के सहयोग ने उन्हें नवाचार और लचीलेपन में अग्रणी होने में सक्षम बनाया है. आज मछली पालन कई लोगों के लिए एक फायदेमंद और स्थायी आजीविका बन गया है, जो राज्य की प्रगति में योगदान दे रहा है." उन्होंने कहा कि टिकाऊ मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की सरकार की पहल के कारण रीसर्क्युलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम और बायोफ्लोक जैसी आधुनिक जलकृषि प्रौद्योगिकियों को अपनाया जा रहा है.
सीएम तमांग ने कहा कि सिक्किम के युवा आधुनिक जलीय कृषि तकनीकों को अपनाने में काफी रुचि दिखा रहे हैं. ये मछली पालन क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है. जैविक मछली पालन शुरू करने की सरकार की योजना राज्य के ऑर्गेनिक दृष्टिकोण के अनुरूप है और किसानों के लिए नए बाजार के अवसर भी पैदा करेगी.
गौरतलब है कि मछली पालन के मामले में अभी भी सिक्किम बहुत पीछे है और यही वजह है कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में होती प्रगति को लेकर गदगद है. अगर बात करें मछली पालन को लेकर टॉप 10 राज्यों की तो इसमें सबसे आगे आंध्र प्रदेश है. इसका कारण ये है कि आंध्र प्रदेश के पास एक लंबी तटरेखा है और साथ ही मीठे पानी के भी कई तालाब हैं. यही वजह है कि इस राज्य में समुद्री और अंतर्देशीय दोनों तरह की मछली पालन बड़े स्तर पर संभव हो पाता है.
वहीं पश्चिम बंगाल भारत का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक राज्य है माना जाता है. बंगाल का मछली पालन सेक्टर, भारत के कुल मछली उत्पादन में 17.42 लाख टन का योगदान देता है. पश्चिम बंगाल की कई नदियां, तालाब और झीलें मछली पालन को सुविधाजनक बनाती हैं. यहां हिल्सा मछली सबसे लोकप्रिय है. इसके बाद तीसरे स्थान पर गुजरात है, जहां से देश के कुल मछली पालन में 8.35 लाख टन मछली उत्पादन होता है. वहीं चौथे नंबर पर तमिलनाडु और पांचवे स्थान पर केरल है, जहां से हर साल लगभग 6.85 लाख टन मछली का उत्पादन होता है.
PTI के इनपुट के साथ.
ये भी पढ़ें-
साहीवाल गाय क्यों है पशुपालकों की पसंद, जानिए इसकी खासियत
अंतरिक्ष में किसानी कर रहे शुभांशु शुक्ला, बिना गुरुत्वाकर्षण के उगाई 'मूंग' और 'मेथी'