Poultry India Expo: बचा हुआ पानी-फीड भी है मुर्गियों में होने वाली बीमारियों की वजह, जानें क्या करें

Poultry India Expo: बचा हुआ पानी-फीड भी है मुर्गियों में होने वाली बीमारियों की वजह, जानें क्या करें

पोल्ट्री फार्म से निकले कचरे और खाद का सही तरह से निपटान न करने का असर कर्मचारियों और पक्षि‍यों की सेहत पर पड़ता है. वहीं प्रोडक्ट की क्वालिटी भी खराब हो जाती है. अंडे-चिकन के दाम भी अच्छे नहीं मिलते हैं. और इस सब के चलते होता ये है कि पोल्ट्री फार्म की लागत बढ़ जाती है.

Poultry India ExpoPoultry India Expo
नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Nov 28, 2025,
  • Updated Nov 28, 2025, 12:04 PM IST

पोल्ट्री फार्म में अंडे देने वाली मुर्गियों और चिकन के लिए तैयार किए जाने वाले ब्रायलर मुर्गों को कब और कौनसी बीमारी हो जाए कुछ पता नहीं होता है. ज्यादातर बीमारियां संक्रमण की वजह से होती हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि संक्रमण ही बीमारियों की बड़ी वजह है. कई बार ऐसी चीजें जिन्हें हम छोटा समझते हैं वो बड़ा नुकसान पहुंचाती हैं. पोल्ट्री फार्म में मुर्गे-मुर्गियों को दिया जाने वाला फीड और पानी भी लापरवाही के चलते बीमारियों की वजह बन जाता है. पोल्ट्री इंडिया एक्सपो 2025 में चर्चा के दौरान पोल्ट्री एक्सपर्ट और यूपी पोल्ट्री एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नवाब अकबर अली ने बताया कि हर रोज फार्म में पीने का पानी और फीड बचता है. 

ये वो पानी और फीड है जो मुर्गियों को खाने-पीने के लिए दिया जाता है, लेकिन मुर्गियों के खाने-पीने के बाद भी बच जाता है. नियमानुसार ऐसे पानी और फीड का निपटान जरूरी है. अगर ये बचा हुआ फीड और पानी फार्म में ही रह जाता है तो इसके चलते फार्म में बीमारी फैलने लगती है. 

केज में पोल्ट्री फीड बचे तो ऐसे करें निपटान 

  1. मुर्गियों को खराब और फफूंद लगा पोल्ट्री फीड खाने को न दें. 
  2.  नमी और मुर्गियों के मल के संपर्क में आए फीड को फौरन हटा दें. 
  3. फार्म से निकले खराब फीड को मिट्टी में दबा दें या खाद बना लें. 

पोल्ट्री फार्म में खराब पानी के लिए करें ये उपाय 

  1. पोल्ट्री फार्म के आसपास गंदी पानी जमा न होने दें. 
  2. फार्म से निकले गंदे पानी को किसी गड्ढे या नाली में बहा दें. 
  3. फार्म के अंदर पानी जमा न होने दें, इससे मक्खी और मच्छर पैदा होते हैं. 
  4. जल प्रदूषण से बचने के लिए फार्म ऊंचे चबूतरे या कंक्रीट के फर्श पर बनाएं. 
  5. जहां पानी जमा हो या स्टोर किया जाता है वहां गोबर जमा न करें. 

पोल्ट्री फार्म की साफ-सफाई के लिए अपनाएं ये उपाय 

  • पोल्ट्री फार्म से निकले कचरे का निपटान करते वक्त दस्ताने और जूते पहनें.
  • खाद और मरी हुई मुर्गियों को निपटाने के बाद हाथ धोकर ही दूसरे काम करें.
  • मरी हुई मुर्गियों को फार्म से दूर जमीन में गहरा गड्ढा कर दबा दें. 
  • मरी हुई मुर्गियों को जलाना मुमकिन हो तो जला दें. 
  • मरी हुई मुर्गियों को कभी भी खुले मैदान या तालाब-नदी में न फेंके. 
  • मरी हुई मुर्गियों के निपटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण कीटाणुरहित कर लें. 
  • फार्म में जहां कचरा और खाद जमा होती है वहां हर किसी को न जानें दें.  

ये भी पढ़ें- Poultry India Expo: हैदराबाद में अंडे-मुर्गी को ब्रांड बनाने पर हो रही चर्चा, जानें क्या है वजह

ये भी पढ़ें-  जरूरत है अंडा-चिकन को गांव-गांव तक पहुंचाकर नया बाजार तैयार किया जाए-बहादुर अली

MORE NEWS

Read more!