
Calf Care Tips गाय-भैंस पालन में मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि रीप्रोडक्शन हो. यानि गाय-भैंस वक्त से बच्चा दे और वो हेल्दी हो. क्योंकि एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक हेल्दी बच्चा होगा तो बड़े होकर मुनाफा कराएगा. दूध और मीट के लिए जल्दी तैयार होगा. और अगर बच्चे के जन्म के समय जरा सी लापरवाही हो जाए तो बच्चों की जन्म के साथ ही मौत भी हो जाती है. लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक अगर बच्चे के पैदा होते ही कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो उन्हें मुनाफा देने वाला पशु बनाया जा सकता है. लेकिन जब गाय-भैंस बच्चा दे तो जन्म के पहले घंटे से ही बच्चे की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए.
बच्चे के जन्म से लेकर आने वाले 20 दिन बहुत खास होते हैं. बच्चे का खानपान कैसा हो, उम्र के हिसाब से शेड कैसा तैयार किया जाए इन बातों का भी बहुत ख्याल रखने की जरूरत होती है. क्योंकि यही बच्चा तो आगे चलकर पशुपालकों को मुनाफा करता है. अगर होने वाला बच्चा फीमेल है तो बड़े होकर दूध दूकर कमाई कराएगा, वहीं अगर मेल है तो उसे ब्रीडर बनाकर हर महीने पैसा कमाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Animal Feed: दुधारू पशु खरीदते वक्त और गाभिन पशु की खुराक में अपनाएं ये टिप्स