Calf Birth Care: जन्म से ही गाय-भैंस के बछड़े को बीमारियों से बचाना है तो करें ये उपाय

Calf Birth Care: जन्म से ही गाय-भैंस के बछड़े को बीमारियों से बचाना है तो करें ये उपाय

Calf Care Tips एनीमल एक्सपर्ट साइंटीफिक तरीके पशुओं के बच्चों की देखभाल करने की सलाह देते हैं. क्योंकि रीप्रोडक्शन (प्रजनन) और दूध उत्पादन से ही पशुपालक को मुनाफा होता है. गाय-भैंस हो या फिर भेड़-बकरी इनका कुनबा तभी बढ़ेगा जब रीप्रोडक्शन होगा. और साथ ही बढ़ेगा पशुपालक का मुनाफा. लेकिन ये तभी मुमकिन होगा जब हम पैदा होने वाले बच्चे की खास देखभाल करेंगे.

भैंस के छह माह का बच्चा.भैंस के छह माह का बच्चा.
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Jun 11, 2025,
  • Updated Jun 11, 2025, 3:02 PM IST

Calf Care Tips गाय-भैंस पालन में मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि रीप्रोडक्शन हो. यानि गाय-भैंस वक्त से बच्चा दे और वो हेल्दी हो. क्योंकि एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक हेल्दी बच्चा होगा तो बड़े होकर मुनाफा कराएगा. दूध और मीट के लिए जल्दी तैयार होगा. और अगर बच्चे के जन्म के समय जरा सी लापरवाही हो जाए तो बच्चों की जन्म के साथ ही मौत भी हो जाती है. लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक अगर बच्चे के पैदा होते ही कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो उन्हें मुनाफा देने वाला पशु बनाया जा सकता है. लेकिन जब गाय-भैंस बच्चा दे तो जन्म के पहले घंटे से ही बच्चे की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए. 

बच्चे के जन्म से लेकर आने वाले 20 दिन बहुत खास होते हैं. बच्चे का खानपान कैसा हो, उम्र के हिसाब से शेड कैसा तैयार किया जाए इन बातों का भी बहुत ख्याल रखने की जरूरत होती है. क्योंकि यही बच्चा तो आगे चलकर पशुपालकों को मुनाफा करता है. अगर होने वाला बच्चा फीमेल है तो बड़े होकर दूध दूकर कमाई कराएगा, वहीं अगर मेल है तो उसे ब्रीडर बनाकर हर महीने पैसा कमाया जा सकता है. 

बछड़ा पैदा होने के बाद जरूर करें ये काम  

  • जन्म के तुरंत बाद, नवजात शिशु को साफ करें. 
  • बछड़े को सांस लेना शुरू करवाएं. 
  • नाभि की नाल को स्टेरलाइज़्ड कैंची या ब्लेड से काट दें. 
  • नाभि के कटे हुए हिस्से पर टिंचर आयोडीन या फिर एंटीसेप्टिक लगाएं. 
  • पशु को 10 दिन की उम्र में कृमि मुक्त करना जरूरी है. 
  • 21 दिन बाद फिर कृमि मुक्त दवाई को दोहराना चाहिए.
  • 15 दिनों के बाद बछड़े को सूखा चारा और दाना दिया जा सकता है. 
  • हर एक हफ्ते बाद 50-100 ग्राम तक दाना बढ़ाना चाहिए. 
  • तीन महीने की उम्र में पशु हरा रेशेदार चारा खाने में सक्षम हो जाता है. 
  • अगर बछड़े बच्चे में अतिरिक्त थन मौजूद है, तो उसे शुरुआत में कटवा दें.
  • बछड़े को दूध का विकल्प न दें. दूध से मिलने वाली एनर्जी बीमारी में मदद करती है.  
  • दस्त से पीड़ित पशुओं को दूध पिलाने के दो घंटे बाद इलेक्ट्रोलाइट्स खिलाया जाना चाहिए. 
  • इलेक्ट्रोलाइट्स खनिज, ऊर्जा और प्रोटीन प्रदान करते हैं, साथ ही एबॉसम में थक्का नहीं बनने देते हैं. 

ये भी पढ़ें- Animal Feed: दुधारू पशु खरीदते वक्त और गाभि‍न पशु की खुराक में अपनाएं ये टिप्स 

ये भी पढ़ें- Milk Production: 2033 तक हर साल भारत को चाहिए होगा इतने करोड़ लीटर दूध, अभी है बहुत पीछे 

 

MORE NEWS

Read more!