Lucknow Zoo: लखनऊ चिड़ियाघर से रविवार को दर्शकों के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. जहां मादा हिमालय काला भालू चमेली का लखनऊ चिड़ियाघर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. चमेली के जाने से नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर में एक बार फिर से मायूसी छा गई है. बताया जा रहा है कि अधिक उम्र होने की वजह से चमेली की मौत हुई है.
लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि यह मादा भालू दर्शकों में काफी लोकप्रिय थी. इस मादा भालू ने पिछले एक दिन से अचानक खाना पीना छोड़ दिया था, जिसकी वजह से उसे लखनऊ चिड़ियाघर में ही बने हुए अस्पताल में रखकर इलाज किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इसके बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उसने शनिवार शाम को दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
अदिति शर्मा ने आगे बताया कि मादा हिमालयन काला भालू चमेली को वीना कमल मोबाइल जू वृंदावन मथुरा से जब्त कर 3 मार्च 1998 को लखनऊ चिड़ियाघर लाया गया था. वर्तमान में चमेली की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच में थी. उन्होंने बताया कि चमेली के पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण बुढ़ापे की वजह से दिल का दौरा पड़ना पाया गया है.
यह भी पढ़ें- UP: आम महोत्सव में फर्जी किसान बन इनाम पाने वाला अफसर शुभम सिंह निलंबित, जानिए क्या था पूरा माजरा
उन्होंने बताया कि ज्यादा उम्र ही उसकी मौत का कारण बनी है. इससे पहले बब्बर शेर पृथ्वी, चिंपाजी जेसन के साथ ही मादा शुतुरमुर्ग ने हाल ही में दम तोड़ दिया था.
बता दें कि हिमालय काला भालू (Himalayan black bear), जिसका वैज्ञानिक नाम उरसस तिबेतानस लैनिगर (Ursus thibetanus laniger) है, एशियाई काले भालू की एक उपजाति है. यह भारत, भूटान, नेपाल, तिब्बत और पाकिस्तान के हिमालय क्षेत्रों में मिलती है.