
Animal Care in Winter पशुओं को तमाम तरह की बीमारी और संक्रमण से बचाने के लिए नेशनल वन हैल्थ मिशन (NOHM) चलाया जा रहा है. पशुपालन मंत्रालय की ओर से NOHM का संचालन किया जा रहा है. NOHM पशुओं को तो बीमारियों से बचाता ही है, साथ में पशुओं से इंसानों को होने वाली बीमारियों की भी रोकथाम करता है. अब अगर इस बदलते मौसम में पशुओं की देखभाल की बात करें तो इसके लिए भी NOHM में कुछ सुझाव दिए गए हैं. पशुपालकों के लिए ये टिप्स और भी जरूरी हो जाते हैं.
क्योंकि इन्हें अपनाकर वो अपने पशुओं को तो बचाते ही हैं, साथ में अपनी जिंदगी को भी सुराक्षित रखते हैं. एनीमल एक्सपर्ट की मानें तो साइंटीफिक तरीके से किया गया पशुपालन पशुओं के साथ-साथ इंसानों को भी पशुओं की बीमारी से सुरक्षित रखता है. क्योंकि इंसानों में होने वाली करीब 70 फीसद बीमारियां पशुओं से होती हैं. इन्हें जूनोसिस या जूनोटिक कहा जाता है.
वन हैल्थ मिशन के तहत एनीमल फार्म पर बॉयो सिक्योरिटी बहुत जरूरी है. कोरोना जैसी बीमारी फैलने के बाद से तो इसकी जरूरत और ज्यादा महसूस की जाने लगी है. इसका सीधा मकसद पशु और इंसानों दोनों को ही हर छोटी-बड़ी बीमारी से बचाना है. पशुओं को बीमारी से बचाने को साइंटीफिक तरीके से पशु पालन करने की हिदायत भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा
ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल