ठंड से मवेशियों को बचाने के लिए किसान करें ये उपाय, वरना दूध का उत्पादन हो सकता है प्रभावित

ठंड से मवेशियों को बचाने के लिए किसान करें ये उपाय, वरना दूध का उत्पादन हो सकता है प्रभावित

आप ठंड से मवेशियों को बचाने के लिए सही आहार भी खिला सकते हैं. आप महीने में उन्हें एक से दो बार सरसों का तेल भी पिला सकते हैं. इससे उनका शरीर गर्म रहेगा और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी. साथ ही पूरी सर्दी के दौरान आप मवेशियों को गुनगुने पानी भी पिला सकते हैं.

A dispute arose between people from the Dangi community and the Pal community over cattle grazing.A dispute arose between people from the Dangi community and the Pal community over cattle grazing.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 02, 2023,
  • Updated Dec 02, 2023, 6:31 PM IST

दिसंबर के आगम के साथ ही सर्दी की शुरुआत हो गई है. कई राज्यों में अच्छी- खासी ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोग शरीर को गर्म रखने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. वहीं, मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों ने अपना खानपान भी चेंज कर दिया है. खास बात यह है कि मौसम में बदालव का असर मवेशियों पर भी दिखने लगा है. ऐसे में मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए अच्छी तरह से देखरेख करने की जरूरत है. नहीं तो ठंड लगने पर मविशोंय का दूध उत्पादन प्रभावित हो सकती है.

विशेषज्ञों की माने तो अधिक सर्दी पड़ने पर मवेशियों को ठंड़ लगने की संभावना बढ़ जाती है. उन्हें सर्दी या बुखार भी लग सकता हैं. कई बार तो मविशेयों का पेट भी खराब हो जाता है. इससे वे कमजोर हो जाते हैं. अगर आपके मवेशियों में इससे जुड़े लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो तुरंत उनका प्राथमिक उपचार करें. साथ ही उन्हें पशु चिकित्सक से भी इलाज करवाएं. क्योंकि मवेशी अपनी तकलीफ को बोलकर बयां नहीं कर सकते हैं. ऐसे में उनकी परेशानी को संकेतों से समझना चाहिए.

मवेशियों को पहनाएं जूट का बोरा

मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए आप जूट का बोरा ओढ़ा सकते हैं. दरअसल, जूट का बोरा मवेशियों को सर्दी से बचाता है. वह शरीर को गर्म रखता है. ऐसे में जानवरों को जूट का बोरा पहनाकर उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है. साथ ही जिस जगह पर मवेशी बांधे जाते हैं, वहां पर आग जलाकर भी उन्हें गर्म रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- चीनी उत्पादन में 10 प्रतिशत की गिरावट, दो महीने में 43 लाख टन प्रोडक्शन, क्या फिर से बढ़ने वाली है महंगाई

पुआल मवेशियों को रखेगा गर्म

मवेशियों की सबसे अधिक मौत सर्दी के मौसम में होती है. ऐसे में उन्हें ठंड से बचाने के लिए आप पुआल का भी सहारा ले सकते हैं, जिस जगह पर मवेशी बांधे जाते हैं, उस कमरे के फर्श पर आ पुआल बिछा दें. पुआल की वजह से मवेशी को गर्मी मिलती रहेगी. इससे उन्हें ठंड लगने की संभावना कम हो जाएगी.

पशुओं को दें सही आहार

आप ठंड से मवेशियों को बचाने के लिए सही आहार भी खिला सकते हैं. आप महीने में उन्हें एक से दो बार सरसों का तेल भी पिला सकते हैं. इससे उनका शरीर गर्म रहेगा और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी. साथ ही पूरे सर्दी के दौरान आप मवेशियों को गुनगुने पानी भी पिला सकते हैं. साथ ही पशुओं को धूप में बांध सकते हैं. इससे उनकी शरीर गर्म रहेगा.

ये भी पढ़ें-  UP Farmers: यूपी में क‍िसानों को स‍िंचाई के ल‍िए म‍िलती रहेगी फ्री ब‍िजली, 900 करोड़ का बजट आवंटित, पढ़ें डिटेल्स

 

MORE NEWS

Read more!