Dhanno Buffalo Milking कई साल बाद एक बार फिर से मुर्रा नस्ल की भैंस धन्नो सुर्खियों में है. एक बार फिर ऐसा मौका आया कि बफैलो रिसर्च से जुड़े साइंटिस्ट, भैंस पालक किसान, डिप्टी सीएम सरीखे बड़े-बड़े नेता धन्नो के लिए एक जगह जमा हुए थे. धन्नों कोई मामूली भैंस नहीं है. मुर्रा नस्ल की धन्नो दूध देने के मामले में सात बार की चैंपियन रही है. स्टेट लेवल पर तो अनगिनत खिताब जीते हैं. इनाम लेने के लिए धन्नो पीएम से लेकर सीएम तक के सामने जा चुकी है. दूर-दूर से भैंस पालक किसानों समेत आम लोग भी धन्नो को देखने के लिए आते हैं.
केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी), हिसार के रिटायर्ड प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. सज्जन सिंह ने किसान तक को बताया कि आमतौर पर भैंस 10 से 12 बच्चे देती है. कुछ खास मामलों में 15 से 16 तक भी दे देती हैं. लेकिन धन्नो का मामला अलग था. ये मुर्रा में एक ऐसी भैंस है जिसने 18 बच्चे दिए. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. गाय-भैंस या कोई भी पशु हो उसका दूध देना बच्चे देने पर ही निर्भर होता है. यही वजह है कि धन्नो ने साल 2022 तक 22 साल की उम्र पर भी दूध दिया है.
धन्नो को पालने वाले प्रधान ईश्वर सिंघवा ने किसान तक से बात करते हुए कहा कि धन्नो अब 25 साल की हो चुकी है. हम इसे 2008 में खरीदकर लाए थे. तब से ये हमारे परिवार का हिस्सा है. वैसे तो भैंस औसत 20 से 22 साल की उम्र ही पूरी कर पाती हैं. लेकिन हमारी धन्नो 25 की हो गई है और उम्मीद है अभी वो कई साल और जीएगी. क्योंकि कुछ मामलों में भैंस 27 साल की उम्र तक भी गई हैं.
ईश्वर सिंघवा का कहना है कि जो पशु लम्बी उम्र पूरी करता है और अपनी जिंदगी में कई खिताब जीतते हुए अपना, अपने पालक और गांव, शहर का नाम रोशन करता है तो उसकी लम्बी उम्र और उसके सम्मान में जीवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है. इस जीवन यज्ञ में हजारों लोग धन्नो के भोज में शामिल हुए.
डॉ. सज्जन ने बताया कि धन्नो अब दूध नहीं देती है. बच्चे भी नहीं दे सकती. अब वो बूढ़ी हो गई है. लेकिन धन्नो की खुराक और उसकी देखभाल में अभी भी कोई कमी नहीं है. देखभाल तो ऐसी है कि परिवार के लोग धन्नो के शरीर गोबर का एक दाग भी नहीं लगने देते हैं. जीवन जीने के मुताबिक खुराक भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...
ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल