Maharashtra News: मंगलसूत्र खा गई भैंस, ऑपरेशन करके न‍िकालना पड़ा...जान‍िए पूरा मामला 

Maharashtra News: मंगलसूत्र खा गई भैंस, ऑपरेशन करके न‍िकालना पड़ा...जान‍िए पूरा मामला 

वाशिम जिले के सारसी गांव का मामला. महिला किसान ने नहाने जाने के ल‍िए गले से बाहर न‍िकाला था मंगलसूत्र. सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों के साथ ज्वैलरी भी न‍िगल गई भैंस जिसके बाद ऑपरेशन करके न‍िकाला गया सोने का मंगलसूत्र. भैंस को लगाने पड़े 65 टांके. 

 भैंस सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों के साथ खा गई मंगलसूत्र भैंस सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों के साथ खा गई मंगलसूत्र
ज़का खान
  • Washim,
  • Oct 02, 2023,
  • Updated Oct 02, 2023, 12:18 PM IST

महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक भैंस ने सोने का मंगलसूत्र निगल लिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके भैंस के पेट में चीरा लगाया. तब जाकर ढाई तोले का मंगलसूत्र बाहर निकाला गया. इस सर्जरी में भैंस को 65 टांके भी लगाने पड़े. मामला जिले के सारसी गांव का है. दरअसल इस गांव के किसान रामहरि की पत्नी ने नहाने जाते समय अपना मंगलसूत्र सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों से भरी एक प्लेट में छिपा दिया था. नहाकर बाहर निकलने के बाद उसने वहीं छिलकों वाली प्लेट भैंस के सामने खाने को रख दी और घर के काम में लग गई. 

दो घंटे बाद उसे अपने गले में मंगलसूत्र न होने का एहसास हुआ. काफी देर ढूंढने के बाद उसे याद आया कि मंगलसूत्र तो उसने छिलकों वाली प्लेट में रखा तब वह भागकर भैंस के पास पहुंची तो देखा कि भैंस ने छिलके खा लिए और प्लेट खाली पड़ी है. उसने तुरंत यह बात अपने पति को बताई. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का व‍िषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Sugarcane Price: क‍िसानों के आक्रोश से गन्ना ब‍िक्री मामले में बैकफुट पर सरकार, वापस हुआ फैसला

किसान भैंस को लेकर पहुंचा पशुसंवर्धन 

जैसे ही किसान और उसकी पत्नी को याद आया कि सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों के साथ मंगलसूत्र सायद भैंस ने खा लिया वैसे किसान रामहरि भोयर ने वाशिम के पशुवैद्यकीय अधिकारी बालासाहब कौंडाने को फोन कॉल पर सारी बाते बताई. डॉक्टर ने भैंस को वाशिम हॉस्पिटल लाने के लिए कहा.  किसान रामहरि अपनी भैंस को लेकर तुरंत वाशिम के पशुसंवर्धन कार्यालय पहुंचा. वहा डॉक्टर ने भैंस के पेट का निरीक्षण मेटल डिटेकर से किया तो पता चला कि पेट में कुछ तो है जिसके बाद दूसरे दिन भैंस के पेट का ऑपरेशन किया गया.

भैंस के पेट से निकला मंगलसूत्र

ऑपरेशन कर निकला गया मंगलसूत्र 

पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर बालासाहब कौंडाने ने बताया कि 65 टांके का यह ऑपरेशन दो से ढाई घंटे तक चला. इसके बाद भैंस के पेट से सवा लाख रुपए कीमत वाला सोने का मंगलसूत्र निकाला गया. डॉक्टर ने सभी पशुपालकों से गुजारिश की है कि चारा या कुछ और खिलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें: Benefits of Mushrooms: खेती के बारे में बहुत सुना होगा आपने, अब मशरूम के फायदों को भी जान लीज‍िए


 

MORE NEWS

Read more!