Fodder and Water: सर्दियों में गाय-भैंस के लिए जरूरी है हरे चारे और पानी का बैलेंस, बीमार हो सकते हैं पशु

Fodder and Water: सर्दियों में गाय-भैंस के लिए जरूरी है हरे चारे और पानी का बैलेंस, बीमार हो सकते हैं पशु

Fodder and Water for Animals साल के ज्यादातर महीने हरा चारा महंगा मिलता है. लेकिन सर्दियों के दौरान हरा चारा कम रेट पर आसानी से मिल जाता है. लेकिन परेशानी ये है कि ऐसे चारे को बिना सुखाए सीधे नहीं खि‍ला सकते हैं. लेकिन ज्यादा पशुपालक इसी गलती को दोहराते हैं और पशुओं को हरा चारा ही ज्यादा खि‍लाते हैं. जिसके चलते पशु परेशानी में आ जाता है. 

Alia Bhatt CowAlia Bhatt Cow
नासि‍र हुसैन
  • Delhi,
  • Nov 10, 2025,
  • Updated Nov 10, 2025, 2:26 PM IST

Fodder and Water for Animals सर्दियों के मौसम में भी पशुओं को पिलाए जाने वाले पानी पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है. हालांकि ये बात सुनने में बहुत अजीब लगती है कि सर्दियों में भी पानी की वजह से गाय-भैंस बीमार हो सकते हैं. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दियों के मौसम में पशुओं को पिलाए जाने वाले पानी और दिनभर खि‍लाए जाने वाले हरे चारे में बैलेंस रखना बहुत जरूरी हो जाता है. क्योंकि अगर दोनों में से किसी भी एक की मात्रा ज्यादा या कम हुई तो फिर पशुओं को परेशानी हो सकती है. 

क्योंकि हरे चारे में भी पानी की मात्रा होती है. यही पानी की मात्रा पशुओं के पेट को खराब करती है. क्योंकि सर्दियों के दौरान हरा चारा भरपूर मात्रा में मिल जाता है. इसलिए बहुत सारे पशुपालक दिनभर पशुओं को हरा चारा ही खि‍लाते हैं. लेकिन ज्यादा मात्रा में सीधे हरा चारा खि‍लाना पशुओं को नुकसान पहुंचाता है.  

हरे चारे में होता है तीन से चार लीटर पानी 

फोडर एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दियों के दौरान सुबह के वक्त ओस गिरती है. ओस के चलते चारा गीला हो जाता है. इसके अलावा चारे में भी नमी की मात्रा भरपूर होती है. अगर हरे चारे में पानी की बात करें तो एक किलो हरे चारे में औसत तीन से चार लीटर तक पानी होता है. अब पशुओं को हरा चारा भी खाने को भरपूर दिया जाता है. अगर मामूली से मामूली 10 किलो चारा भी खाने को दिया तो 30 से 40 लीटर तक पानी की पूर्ति तो सिर्फ चारे से ही हो जाती है. इसके अलावा पशुओं को बाड़े में पानी पीने के लिए भी दिया जाता है. अब ऐसे में इसी बात का खास ख्याल रखा जाता है कि पशु हरा चारा कितना खा रहा है और उसे पीने के लिए पानी कितना देना है.

गाय-भैंस को हर रोज चाहिए 30-70 लीटर पानी

एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो दूध देने वाली गाय-भैंस के लिए पानी की बहुत जरूरत होती है. क्योंकि पानी की कमी का असर दूध उत्पादन पर भी पड़ता है. गाय अगर दूध दे रही है तो दिनभर में उसे कम से कम 30 से 50 लीटर पानी पीने के लिए चाहिए. अगर दूध देने वाली भैंस है तो उसे दिनभर में 40 से 70 लीटर पानी की जरूरत होती है. सर्दियों में जमीन से निकला सामान्य पानी पिलाना चाहिए. नल की सप्लाई वाला पानी है तो वो बहुत ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए. करना तो ये चाहिए साफ हौज या बर्तन में सामान्य तापमान वाला पानी पशु के सामने ही रख देना चाहिए, जिससे जब भी उसे प्यास लगे तो वो जरूरत के हिसाब से पी ले. 

पशु के लिए पानी के फायदे 

  1. चारा और भोजन पाचने में मददगार होता है. 
  2. शरीर के अलग-अलग जरूरतमंद हिस्सों की पूर्ति हो जाती है. 
  3. मूत्र के माध्यम से अवांछनीय और विषैले तत्व शरीर से बाहर निकल जाते हैं.
  4. गर्मियों के दौरान पानी शरीर का तापमान बनाए रखने में मदद करता है.
  5. दूध में करीब 85 फीसद पानी होता है, इसलिए एक लीटर दूध पर ढाई लीटर पानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा

ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल

MORE NEWS

Read more!