
Animal Care in Winter कहा तो ये जाता है कि गर्मियों और बरसात के मुकाबले गाय-भैंस सर्दियों के ठंडे मौसम में भरपूर दूध देती हैं. लेकिन डेयरी एक्सपर्ट की मानें तो ये बात 100 फीसद सच नहीं है. कुछ हद तक तो कहा जा सकता है कि सर्दियों के दौरान पशु खूब उत्पादन करते हैं. और ये भी पूरी तरह सच है कि अगर सर्दियों की शुरुआत में ही कुछ खास कदम उठाते हुए डेयरी एक्सपर्ट के बताए टिप्स का पालन किया जाए तो गाय-भैंस भरपूर दूध देंगी. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एनिमल शेड में कुछ बदलाव किए जाएं. साथ ही इस बात की पूरी कोशिश की जाए कि किसी भी हाल में पशु तनाव में न आए.
क्योंकि दूध उत्पादन पर असर तभी पड़ता है जब पशु किसी न किसी वजह से तनाव में आता है. ये मौसम दूध देने और जुगाली करने वाले पशुओं के लिए कई तरह से खास होता है. इस मौसम के दो खास महीने अक्टूबर-नवंबर वो महीना है जब पशु बच्चा देने वाले होते हैं. क्योंकि मौसम को देखते हुए प्लान के हिसाब से पशुओं को गाभिन कराया जाता है. जिन्हें गर्मी की शुरुआत में गाभिन कराया गया होता है तो वो पशु अब बच्चा देने वाले होते हैं.
ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा
ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल