Animal Care in Winter: गाय-भैंस को सर्द मौसम से बचाने के लिए अभी से शुरू कर दें शेड की तैयारी, ये हैं टिप्स

Animal Care in Winter: गाय-भैंस को सर्द मौसम से बचाने के लिए अभी से शुरू कर दें शेड की तैयारी, ये हैं टिप्स

पशु शेड की छत को पाइप और एंगल आयरन पर एस्बेस्टस शीट के साथ ढलानदार बनवाना चाहिए. अगर पशुओं की संख्या कम है और लागत को कम करना चाहते हैं तो एस्बेस्टस या टिन शीट की तुलना में जानवरों को और ज्यादा आराम देने के लिए छप्पर की छत भी बनवाई जा सकता है. लेकिन इस तरह की छत के साथ आग लगने की घटना बहुत जल्दी होती है. 

राजस्थान में पशुपालन को बढ़ावा. (सांकेतिक फोटो)राजस्थान में पशुपालन को बढ़ावा. (सांकेतिक फोटो)
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Sep 08, 2024,
  • Updated Sep 08, 2024, 10:52 AM IST

वैसे तो एनिमल एक्सपर्ट गाय-भैंस समेत भेड़-बकरी को ज्यादा से ज्यादा खुली जगह में रखने की बात कहते हैं. जिससे वो जब मन चाहे तब आराम से घूम-फिर सकें. एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा करने से पशु के उत्पादन पर अच्छा असर पड़ता है. और दूसरी बात ये कि पशुओं को खुली जगह में रखने पर खर्चा भी कम आता है. लेकिन मौसम के हिसाब से भी पशुओं के लिए शेड में इंतजाम करना जरूरी होता है. फिर भी एक पशु शेड के लिए जो जरूरी चीजें बताई गई हैं उसमे स्वच्छता, सुविधाजनक हो, आरामदायक हो और दूध निकालने के लिए अलग से जगह दी गई हो. 

एक्सपर्ट की मानें तो शेड का निर्माण इलाके की जलवायु के हिसाब से भी किया जाता है. यही वजह है कि मौसम के हिसाब से शेड में बदलाव वक्त-वक्त पर किया जाता रहता है. लेकिन एक शेड में कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका होना जरूरी है. जैसे पूरा शेड तीन तरफ से 5 फीट ऊंची दीवार से घिरा होना चाहिए. उनके खाने-पीने के लिए एक हिस्सा ऐसा होना चाहिए जहां चारे का वितरण आसानी से किया जा सके.  

ये भी पढ़ें: Milk Production: भैंस का दूध और उसकी प्रजनन क्षमता बढ़ाने को बाजार में आ रही है ये खास डिवाइस

कम से कम तापमान में ऐसे करें शेड की तैयारी 

अगर आपके इलाके में तापमान 0 से 10 डिग्री है तो उसके मुताबिक ही आपको शेड की तैयारी करनी होगी. यहां तक की मौसम के हिसाब से ही पशुओं का खानपान भी तैयार होगा. पशु की बिछावन कैसी होगी ये भी बदलते तापमान के हिसाब से ही तैयार करनी होगी. 

  • खाद्य तेल या वसा में सरसों का तेल पशु को दी जानी वाली खुराक का दो फीसद देना चाहिए. 
  • गुड़ का शीरा पांच से 10 फीसद तक दिया जा सकता है. 
  • पशु को हरा चारा और भरपूर मात्रा में सूखा चारा देना चाहिए. 
  • देर शाम में भी पशुओं को हरा चारा खाने में देना चाहिए. 
  • पीने का पानी गर्म ही होना चाहिए. 
  • शेड को पर्दे से कवर करना चाहिए. 
  • शेड में गर्म हवा के लिए ब्लोअर और रेडिएटर का इस्तेमाल करना चाहिए. 
  • पशु का जमीन पर बिछा बिस्तर सूखा होना चाहिए. 
  • पशुओं की पीठ को खाली बोरी या कंबल से ढक देना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: Goat Meat: अगर आप बकरों को खि‍ला रहे हैं ये खास चारा तो बढ़ जाएगा मुनाफा, जाने वजह

10 से 20 डिग्री तापमान में ऐसा हो पशुओं का शेड 

10 से 20 डिग्री तापमान भी बहुत ठंडा होता है. ऐसे में जितनी एहतियात इंसान बरतते हैं, उतनी ही पशुओं के लिए भी बरती जानी चाहिए. क्योंकि ये वो मौसम होता है जहां जरा सी भी लापरवाही पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. 

  • पोषक तत्वों की जरूरत के मुताबिक हरा और सूखा चारा देना चाहिए. 
  • पशुओं को ठंड के तनाव से बचाने के लिए 10 फीसद एडिशनल सप्लीमेंट दे सकते हैं. 
  • पशुओं को दिन में तीन से चार बार उनकी खुराक देनी चाहिए. 
  • 24 घंटे ताजा और साफ पीने का पानी पशुओं के आसपास होना चाहिए. 
  • पशु के बैठने का बिस्तर सूखा होना चाहिए. 
     

 

MORE NEWS

Read more!