वैसे तो एनिमल एक्सपर्ट गाय-भैंस समेत भेड़-बकरी को ज्यादा से ज्यादा खुली जगह में रखने की बात कहते हैं. जिससे वो जब मन चाहे तब आराम से घूम-फिर सकें. एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा करने से पशु के उत्पादन पर अच्छा असर पड़ता है. और दूसरी बात ये कि पशुओं को खुली जगह में रखने पर खर्चा भी कम आता है. लेकिन मौसम के हिसाब से भी पशुओं के लिए शेड में इंतजाम करना जरूरी होता है. फिर भी एक पशु शेड के लिए जो जरूरी चीजें बताई गई हैं उसमे स्वच्छता, सुविधाजनक हो, आरामदायक हो और दूध निकालने के लिए अलग से जगह दी गई हो.
एक्सपर्ट की मानें तो शेड का निर्माण इलाके की जलवायु के हिसाब से भी किया जाता है. यही वजह है कि मौसम के हिसाब से शेड में बदलाव वक्त-वक्त पर किया जाता रहता है. लेकिन एक शेड में कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका होना जरूरी है. जैसे पूरा शेड तीन तरफ से 5 फीट ऊंची दीवार से घिरा होना चाहिए. उनके खाने-पीने के लिए एक हिस्सा ऐसा होना चाहिए जहां चारे का वितरण आसानी से किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Milk Production: भैंस का दूध और उसकी प्रजनन क्षमता बढ़ाने को बाजार में आ रही है ये खास डिवाइस
अगर आपके इलाके में तापमान 0 से 10 डिग्री है तो उसके मुताबिक ही आपको शेड की तैयारी करनी होगी. यहां तक की मौसम के हिसाब से ही पशुओं का खानपान भी तैयार होगा. पशु की बिछावन कैसी होगी ये भी बदलते तापमान के हिसाब से ही तैयार करनी होगी.
ये भी पढ़ें: Goat Meat: अगर आप बकरों को खिला रहे हैं ये खास चारा तो बढ़ जाएगा मुनाफा, जाने वजह
10 से 20 डिग्री तापमान भी बहुत ठंडा होता है. ऐसे में जितनी एहतियात इंसान बरतते हैं, उतनी ही पशुओं के लिए भी बरती जानी चाहिए. क्योंकि ये वो मौसम होता है जहां जरा सी भी लापरवाही पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.