एक गाय आपकी किस्मत बदल सकती है. यह भले की आपको एक कहावत यहा कही सुनी बात लग सकती है पर सच्चाई यही है कि अलग सही तरीके से गाय की देखरेख की जाए तो गाय किस्मत बदल सकती है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे ही लकी गाय और परिवार के बारे में बताएंगे की किस तरह से एक गाय एक पूरे परिवार के लिए लक्की साबित हुई और फिर उस परिवार की तकदीर ही बदल गई. जो परिवार कभी गरीबी के बुरे दौर से गुजर रहा था वही परिवार आज उस गाय की बदौतल एक खुशहाल सुखी और संपन्न जीवन जी रहा है. गाय के घर में आने से परिवार की किस्मत चमकी, घर में सरकारी नौकरी लगी, व्यापार चल पड़ा फिर परिवार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
चमत्कार की यह कहानी हरियाणा के भिवानी जिला अंतर्गत तोशाम कस्बे के हरिपुर गांव की है. गांव में रहने वाले रितिक के पास यह गाय है, जिसने उसके परिवार की किस्मत बदल दी है. किसान तक से बात करते हुए रितिक ने बताया कि कुछ साल पहले एक सड़क हादसे में उनके पिता घायल हो गए, इसके कारण उनका पूरा कर्ज में डूबता चला गया. पूरा परिवार कर्ज में इतना डूब गया कि उनके पास एक भैंस खरीदने तक के लिए पैसे नहीं थे. इसके बाद रितिक पड़ोस की गौशाला से एक असहाय गाय लेकर आए और उसकी सेवा करने लगे और अच्छे से पालने लगे. फिर क्या था देखते ही देखते यह गाय उनके परिवार के लिए लकी साबित होने लगी.
ये भी पढ़ेंः जलवायु परिवर्तन के दौर में स्थायी खाद्य सुरक्षा हासिल करने के लिए भारत को उठाने होंगे ये ठोस कदम
घर गाय ने के बाद मिली सफलता की कहानी बताते हुए रितिक ने बताया कि गाय लाने के बाद उन्होंने निजी पशु चिकित्सक के तौर पर काम शुरु किया. काम अच्छा चलने लगा. फिर एक निजी स्कूल में उन्होंने पार्टनरशिप कर लिया. इतना ही नहीं उनकी बहन को सरकारी शिक्षक के तौर पर नौकरी लग गई. रितिक का कहना है कि आज उनके पास अच्छा मकान है. गाड़ी है, बढ़िया व्यापार है, बहन के पास नौकरी हैय परिवार में तरक्की ही तरक्की है और इससे खुशहाली ही खुशहाली है. रितिक का कहना है कि उनके घर में इतना सारी खुशियां सिर्फ एक गाय से आयी जिसकी वो सेवा करते हैं. रितिक का कहना है कि उनकी लकी गाय 18-20 किलो दूध देती है. गेहूं व बाजरे का दलिया खाती है. सेब व गाजर बड़े चाव से खाती है. रितिक का कहना है कि इस गाय के 4 लाख रूपये लग चुके हैं. पर वो इसे करोड़ रुपये में भी नहीं बेचेंगे.
ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश की नीतियों ने बढ़ाई महाराष्ट्र के संतरा किसानों की समस्या, जानिए क्या है पूरा मामला
रितिक के इस लकी गाय की चर्चा आस-पडोस के अलावा आस-पास के गांवों में हो रही है. बहुत सारे लोग इसे देखने आते हैं. गाय देखने आए राहुल ने बताया कि उसने इस गाय के खूब चर्चे सुने तो देखने आ गए. उसने कहा कि लक्की होने के साथ ये गाय बहुत सुंदर व शांत है. ये लोग इसे खूंटे से कम ही बांधते हैं. राहुल ने कहा कि देसी गाय होने के बाद भी यह 18 से 20 किलो दूध देती है यह बड़ी बात है.