UP Weather Alert: पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, जानें- बाकी जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Alert: पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, जानें- बाकी जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान दो जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. अलीगढ़ में 4.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि झांसी में 8.8 मिलीमीटर.

Advertisement
UP Weather Alert: पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, जानें- बाकी जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश नहीं होने से धान की फसल सूख रही है.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसूम एक्टिव हो सकता है. लखनऊ मौसम केंद्र ने इसका अपडेट दे दिया है. हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी समेत यूपी के कई जिलों हल्की से भारी बारिश के आसार हैं. विभाग ने 64 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.

अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावनाएं हैं. अब तक सूखे का दंश झेल रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे में लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या समेत 46 जनपदों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावनाएं हैं.

यह भी पढ़ें- Monsoon Update: बारिश की वजह से कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम का हाल जानने के लिए पढ़ें पूरा अपडेट

वहीं, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, कौशांबी, हमीरपुर और महोबा समेत 18 जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं जिन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं वो है, प्रयागराज, सोनभद्र,मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र.

लखनऊ मौसम केंद्र ने इसका अपडेट दे दिया है.
लखनऊ मौसम केंद्र ने इसका अपडेट दे दिया है.

आपको बता दें कि वेस्ट यूपी में नदियां उफान पर हैं तो वहीं पूर्वी यूपी में हाल बेहाल है. पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश नहीं होने से धान की फसल सूख रही है.

24 घंटे में दो जिलों में हुई बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान दो जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. अलीगढ़ में 4.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि झांसी में 8.8 मिलीमीटर.

तापमान का पूर्वानुमान

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बात करें अधिकतम तापमान की तो राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.‌ वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 35 से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

यह भी पढ़ें- Farmer Tips: यूपी में बदलेगा मौसम, खेती करने वाले किसानों के लिए टिप्स, 10 प्वाइंट में समझें पूरी बात

जबकि बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. मथुरा और चित्रकूट में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

 

POST A COMMENT