Up weather:पछुआ हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में बढ़ने लगी सर्दी, बरेली रहा सबसे ठंडा जिला, जानें मौसम का हाल

Up weather:पछुआ हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में बढ़ने लगी सर्दी, बरेली रहा सबसे ठंडा जिला, जानें मौसम का हाल

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पछुआ हवाओं के चलने से दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में ठंड का असर ज्यादा बढ़ गया है.बरेली प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया.

Advertisement
Up weather:पछुआ हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में बढ़ने लगी सर्दी, बरेली रहा सबसे ठंडा जिला, जानें मौसम का हालबरेली की रात रही सबसे ठंडी (Photo- Kisan Tak)

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फ़बारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पछुआ हवाओं के चलने से दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में ठंड का असर ज्यादा बढ़ गया है. राजधानी लखनऊ में जहां न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है तो वही अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट हुई है. राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान जहां 9.3 डिग्री सेल्सियस है. वहीं बरेली प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी उप्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

बढ़ेगा कोहरे का प्रकोप

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 और 15 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि 15 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मध्य को कोहरा होने की संभावना है. वही 16 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ-साथ कोहरा छाया रहेगा. 17 और 18 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है . 

ये भी पढ़ें :Pashupalan: मुनाफे का सौदा है ये पहाड़ी गाय, 5500 रुपये किलो बिकता है इसके दूध से बना घी

बरेली प्रदेश का सबसे ठंडा जिला

उत्तर प्रदेश में लगातार न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ और बरेली में न्यूनतम तापमान रहा है. बरेली प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही मेरठ में 5.6 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, शाहजहांपुर में 7 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है. जबकि सुल्तानपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बहराइच 9.8 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर 9.1 डिग्री और कानपुर शहर 9.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दोपहर में हल्की धूप की वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी.

ठंडी हवाओं के चलते गिरा पारा

दिसंबर के महीने में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ठंडी हवाओं ने सर्दी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा, जबकि न्यूनतम तापमान में अभी गिरावट जारी रहेगी.

 

 

POST A COMMENT