UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम साफ हो गया है. दिन व दिन सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है, लेकिन आने वाले दिनों में फिर एक बार बारिश की वापसी हो सकती है. इसे लेकर आईएमडी ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में बारिश होने की संभावना जताई है. कई जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी 25 फरवरी के मौसम का हाल जानें तो आज लगभग पूरे यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से चटख धूप निकली हुई है.
पहाड़ों पर अत्यधिक बर्फबारी की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. तेज हवाओं के बाद भी दिन के समय गर्मी अपेक्षा के अनुरूप बढ़ नहीं रही. दूसरी ओर मौसम विज्ञानिकों ने यूपी के कई जिलो में 28 फरवरी को बारिश होने के आसार जताया है. इस दिन प्रदेश के लगभग 20 जिलों में गरज-चमक देखी जा सकेगी और बारिश हो सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि देखी जा सकेगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दो दिन बारिश पड़ने के भी आसार हैं.
उन्होंने बताया कि फरवरी के जाने साथ ही मेरठ समेत पश्चिमी यूपी में मौसम का मिजाज फिर से बदलने की संभावना दिख रही है. 26-27 फरवरी को मैदानों में रह रह कर छुटपुट बारिश होने साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि के भी आसार दिख रहे हैं. हालांकि, बारिश दिनभर नहीं होगी. सुबह व देर रात इन मौसमी गतिविधियों के बने रहने के आसार हैं. वैसे दिन में मौसम के साफ रहने और धूप निकलने के भी आसार है.
अब फरवरी के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 28 तारीख को उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान लखनऊ आईएमडी ने लगभग 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवाओं के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, वाराणसी समेत अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के इन जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
ये भी पढे़ं-
अब चीनी मिलें 50 किलो के बैग में उर्वरक कंपनियों को बेच सकेंगी पोटाश, क्या इससे खाद होगी सस्ती?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today