यूपी के 25 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, नोएडा-गाजियाबाद में 12वीं तक के स्कूल बंद, पढ़िए लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

यूपी के 25 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, नोएडा-गाजियाबाद में 12वीं तक के स्कूल बंद, पढ़िए लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज से बारिश की तीव्रता और वितरण में कमी आने लगेगी. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं 4 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

Advertisement
यूपी के 25 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, नोएडा-गाजियाबाद में 12वीं तक के स्कूल बंद, पढ़िए लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में ठीक-ठाक बारिश हुई है. इसी क्रम में भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने 3 सितंबर यानी बुधवार को 25 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया हैं. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है. वहीं 3 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

इस दौरान पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं.

यहां है बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने लगभग 50 से ज्यादा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले शामिल हैं. 

इसके अलावा अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और ललितपुर जैसे जिले शामिल हैं.

यूपी में कैसा रहेगा आने वाला मौसम

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज से बारिश की तीव्रता और वितरण में कमी आने लगेगी. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं 4 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि 5 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश होने का आसार जताया गया है.

8 सितंबर से मौसम में आएगा बदलाव

उन्होंने बताया कि 6 और 7 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस तरह प्रदेश में 7 सितंबर तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि 8 सितंबर से मौसम बदलने की संभावना जताई गई है.

यूपी के इन जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद 

गाजियाबाद और नोएडा में बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. ऐसे में गाजियाबाद में  3 सितंबर को स्‍कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. गाजियाबाद में बुधवार को 12वीं तक सभी स्‍कूल बंद रहेंगे. डीएम रविंद्र मांदड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. नोएडा और हापुड़ में भी 12वीं तक स्‍कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. 

ये भी पढ़ें-

Flood Update: यमुना का पानी बढ़ने से दिल्ली-नोएडा में फसलें नष्ट, पंजाब के 12 जिलों में बाढ़, राजस्थान में भी चिंता में किसान

केंद्र ने चीनी से इथेनॉल बनाने पर लगी लिमिट हटाई, इंडस्ट्री ने फैसले को बताया 'किसानों के लिए जैकपॉट'

Tree Fodder: बरसात और बाढ़ में बकरियों के लिए बीमारी लाता है फसली चारा, खाने में दें इन पेड़ों की पत्तियां 

POST A COMMENT