यूपी में अगले 24 घंटे के अंदर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

यूपी में अगले 24 घंटे के अंदर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

UP Rain Alert: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है, जिसके कारण यूपी के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. वहीं, आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है.

Advertisement
यूपी में अगले 24 घंटे के अंदर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट11 और 12 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

यूपी में शीतलहर के बीच ठंड का कहर जारी है.अगले 24 घंटे के बाद यूपी में मौसम का मिजाज फिर बदला बदला दिखेगा. पहले पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा. उसके बाद अगले दिन यानी 12 जनवरी को लगभग पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. 11 और 12 जनवरी को प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ठंड और कोहरे का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. कानपुर शहर में 4.4 डिग्री और लखनऊ में 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

13 जनवरी के बाद और बढ़ेगी सर्दी

अमौसी स्थित लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 जनवरी यानी शुक्रवार को लखनऊ में सुबह छिछले से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. कुछ इलाकों में घने कोहरे की भी चेतावनी है. वहीं, दिन में धूप रहेगी. उन्होंने बताया कि शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा का रुख पुरवा हो जाएगा और रफ्तार भी बढ़ेगी. इससे बादल छाने की संभावना है. दोपहर बाद शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, रविवार को भी बूंदाबांदी के आसार हैं. वहीं, 13 जनवरी के बाद से फिर तापमान गिरेगा और सर्दी बढ़ने लगेगी.

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है, जिसके कारण यूपी के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. वहीं, आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है. इसके अलावा अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 11 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है. शनिवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद कंपकंपी वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

यहां घना कोहरा छाने की संभावना

10 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिले में घना कोहरा छा सकता है. साथ ही संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, गौरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा छाने की संभावना है.

इसके साथ ही गोंडा, हरदोई, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर और सहारनपुर में भी घना कोहरा छाने की संभावना है. शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छा सकता है.

कानपुर रहा सबसे ज्यादा ठंड

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, लखनऊ, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आई है.

ये भी पढे़ं-

ठंड और पाले से सड़ जाती हैं सब्जी की फसलें, कोहरा छाने पर तुरंत छिड़कें ये दवा

जानें 9 जनवरी को देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल, VIDEO में जानिए

 

 

POST A COMMENT