scorecardresearch
वाराणसी समेत UP के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, ठंड में होगा इजाफा, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

वाराणसी समेत UP के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, ठंड में होगा इजाफा, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: बंगाल की खाड़ी से उठा दाना चक्रवाती तूफान यूपी की तरफ बढ़ रहा है. इसके असर से अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को तेज धूप, उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.

advertisement
मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है. (File Photo) मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है. (File Photo)

उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ते मुताबिक, 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को प्रदेश के वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया जिले में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं बारिश होने के बाद पूर्वी यूपी में तापमान में बदलाव हो सकता है, इससे तेजी से ठंड भी बढ़ने की संभावना है.

इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है. पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए है. वहीं 25 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है.

मुजफ्फरनगर में सबसे कम रहा तापमान

मौसम वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं 26, 27, 28 और 29 अक्टूबर को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. आईएमडी के अनुसार, बुधवार को नजीबाबाद में 18.2℃, मुजफ्फरनगर में 18.3℃, मेरठ में 19.4℃ और बलिया में 19.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. साथ ही गाजीपुर में 19.5℃, अयोध्या में 19.5℃, चुर्क में 19.6℃, इटावा में 19.6℃, बुलंदशहर में 20℃, आगरा ताज में 20℃, अलीगढ़ में 21.2℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.

यूपी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर

दरअसल, बंगाल की खाड़ी से उठा दाना चक्रवाती तूफान यूपी की तरफ बढ़ रहा है. इसके असर से अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को तेज धूप, उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें-

Cyclone Dana: आज रात ओडिशा और बंगाल के तटों को पार करेगा चक्रवात दाना, IMD ने दिया ये बड़ा अपडेट