यूपी के कई जिलों में आज भयंकर बारिश की संभावना, ओले गिरने का भी अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल

यूपी के कई जिलों में आज भयंकर बारिश की संभावना, ओले गिरने का भी अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल

Heavy Rain Alert in UP: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके प्रभाव से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

Advertisement
यूपी के कई जिलों में आज भयंकर बारिश की संभावना, ओले गिरने का भी अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है (सांकेत‍िक तस्‍वीर))

उत्तर प्रदेश में बारिश से आम जनता को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. इसी बीच मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में ओले गिरने के साथ ही भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में छिटपुट बादलों के आवाजाही के साथ बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं. जबकि कानपुर में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. इसके अलावा सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. यहां अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. 

इन जिलों में ओले गिरने की संभावना?

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कासगंज और बदायूं में भी ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है.

बिजली चमकने के आसार

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार है. 

40 KM प्रति घंटा की रफ्तार सेझोंकेदार हवा

इसी क्रम में आज फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है. साथ ही हाथरस, एटा, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है. 

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय...

वाराणसी और आसपास के जिलों में सोमवार को धूप खिली रहेगी. चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, प्रयागराज, आजमगढ़, मऊ, बलिया में आसमान साफ होगा और दिन चढ़ने के साथ चटक धूप का दायरा बढ़ेगा. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके प्रभाव से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

जानिए कब तक होगी बारिश

उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. वर्तमान और आने वाले दोनों विक्षोभों के प्रभाव से 6 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.वहीं 7 अक्टूबर से वर्षा की तीव्रता में कमी आने लगेगी, जबकि 8 अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 9 अक्टूबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर पूरी तरह थमने की संभावना है.

ये भी पढे़ं-

IIT रुड़की ने तैयार किए गेहूं के भूसे से बने बर्तन, किसानों के लिए कमाई का नया जरिया

पूरे विश्व में इस बार कितना रहेगा गेहूं और चावल उत्पादन? संयुक्त राष्ट्र के पूर्वानुमान में भारत के लिए शुभ संकेत

यूपी में तेजी से छोटे डैम-तालाब बनाने के निर्देश, मछली पालन-सिंघाड़े की खेती से रोजगार बढ़ाने की तैयारी

POST A COMMENT