यूपी में 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना, जानें 28 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम

यूपी में 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना, जानें 28 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम

UP Weather News: लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने मॉनसून अवदाब के प्रभाव और जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement
यूपी में 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना, जानें 28 जुलाई को कैसा रहेगा मौसमयूपी में आफत बनकर बरस सकती है बारिश (File Photo)

उत्तर प्रदेश से अब बहुत जल्द गर्मी और उमस की छुट्टी होने वाली है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी गतिविधियां बढ़ने के आसार है. आने वाले तीन दिनों तक बारिश जारी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है. लखनऊ के आसमान में बादल छाए रहेंगे. एक- दो बारिश की फुहारों से राहत थोड़ी राहत मिल सकती है.

बिजली गिरने की भी संभावना

सिंह ने बताया कि 28 जुलाई यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. साथ ही इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ-साथ बादल गरजने व बिजली चमकने संभावना जताई गई है.

पश्चिमी यूपी में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत आसपास के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल जैसे जिलों में भी तेज बारिश के आसार है. जबकि सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, सहित कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका है. एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली सहित पूर्वी और मध्य यूपी के जिलों में भी आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मॉनसूनी गतिविधियां हुई तेज

लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने मॉनसून अवदाब के प्रभाव और जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 29 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मॉनसूनी गतिविधियां तेज़ होंगी और कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और किसानों को फसलों के लिए राहत मिल सकती है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम सुहावना होगा. काले बादलों के आवाजाही के बीच यहां बारिश हो सकती है. 

आगरा और मथुरा में ऑरेंज अलर्ट

लखनऊ में रविवार का अधिकतम तापमान 33°C रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 27°C दर्ज किया गया, जो मामूली रूप से कम रहा. हवा में 90 से 70 फीसद नमी दर्ज की गई. मौसम के तल्ख तेवर से आज आगरा और मथुरा वालों को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-

India UK FTA: ब्रिटेन के जरिए डोनाल्ड ट्रंप को कड़ा संदेश, सिर्फ अमेरिकी बाजार का मोहताज नहीं है भारत

सरकारी बाबू की एक गलती और ये किसान बन गया 'देश का सबसे गरीब आदमी'

यूपी सरकार मछली पालन की अलग-अलग योजनाओं के लिए ले रही ऑनलाइन आवेदन, ये है आखिरी डेट

POST A COMMENT