उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार दोपहर वाराणसी, प्रयागराज और जौनपुर समेत करीब 8 जिलों में बारिश हुई. अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश और झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है। इसी क्रम में 21 मार्च यानी शुक्रवार को लगभग 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. वहीं, लखनऊ, बाराबंकी समेत 30 जिलों में बारिश के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिणी-पूर्वी यूपी और पश्चिम के विभिन्न इलाकों में गरज चमक संग बारिश और हवा के झोंकों का दौर 22 मार्च तक जारी रहने वाला है. 23 मार्च से बारिश के थमने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटा और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, प्रदेश में 23 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा.
IMD के मुताबिक, शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने का आसार जताया गया है.
इसी तरह बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर संतकबीरनगर, कुशीनगर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है.
वहीं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक यूपी के पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे तक यूपी के आसमान में बादलों की आवाजाही दिखेगी. उसके बाद फिर 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा.
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी का सबसे गर्म जिला बांदा रहा. यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो बुधवार की अपेक्षा 1.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं, बहराइच में सबसे कम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में गर्मी धीरे- धीरे बढ़ती जा रही है. राजधानी लखनऊ में अब ठीकठाक गर्मी होने लगी है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में गर्मी तो पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, कई राज्यों तापमान बढ़ने के आसार
Rakesh Tikait Interview: किसान आंदोलन, पंजाब सरकार की कार्रवाई और केंद्र पर खुलकर बोले टिकैत
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today