यूपी में इस तारीख से होगी झमाझम बारिश, सर्दी और कोहरे से मिलेगी राहत, जानें मौसम का ताजा हाल

यूपी में इस तारीख से होगी झमाझम बारिश, सर्दी और कोहरे से मिलेगी राहत, जानें मौसम का ताजा हाल

Rain Alert in UP: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा के दिशा परिवर्तन तथा आसमान में बादलों की उपस्थिति से पिछले 24 घण्टों के दौरान बीती रात प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा के साथ विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान में औसतन 4-6°C की बढ़ोत्तरी के साथ कोहरे के घनत्व में आई कमी आई है. 

Advertisement
यूपी में इस तारीख से होगी झमाझम बारिश, सर्दी और कोहरे से मिलेगी राहत, जानें मौसम का ताजा हालउत्तर प्रदेश में मौसम अब तेजी से बदलने वाला है (File Photo)

उत्तर प्रदेश में मौसम अब तेजी से बदलने वाला है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले 3 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इए दौरान कहीं-कहीं बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई दें सकती है.आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ शहर में 20 जनवरी (मंगलवार) सुबह धुंध छाएगी और दिन में मौसम साफ रहेगा. बादलों और छिटपुट बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में औसतन 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि बाराबंकी, कानपुर, रायबरेली और उसके आसपास के जिलों में कोहरा कम रहा है. वहीं ग्रामीण इलाकों में अभी हल्का से मध्यम कोहरा पड़ रहा है.

22 जनवरी से बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 2-3 दिनों में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बारिश की संभावना बनी हुई है. यदि बारिश होती है, तो प्रदूषण से निजात मिल जाएगी. वहीं बारिश के बाद चलने वाली ठंडी हवा तापमान में गिरावट लाएगी. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू होकर आगे आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश तक व्यापक वर्षा होने की संभावना के तहत प्रदेश में फिलहाल ठंड से मिली राहत जारी रहने की संभावना है. 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 23 जनवरी से यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.अनुमान है कि 23 जनवरी को नोएडा में भी बादल छाएंगे और यहां बारिश से मौसम बदलेगा.

कैसा रहेगा आज आपके शहर का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को वाराणसी, प्रयागराज, अमेठी, आगरा, चित्रकुट, मेरठ, फिरोजाबाद , मैनपुरी, इटावा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, झांसी, ललितपुर, बस्ती, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, अमेठी,  रायबरेली, गाजीपुर,  मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और सीतापुर में आसमान साफ होगा. इस दौरान धूप भी खिली रहेगी. वहीं कुछ जगह सुबह सवेरे के वक्त छिछला कोहरा नजर आ सकता है.

एक नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण मौसम में तेजी से बदलाव होगा.उम्मीद है अगले 2 से 3 दिनों में यहां अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. उसके बाद इसमें थोड़ी कमी भी देखी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

सर्दियों की बारिश के आसार नहीं, पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने से किसानों की बढ़ी चिंता 

Weather Update: उत्तर भारत में कोहरा और बर्फबारी की चेतावनी, जनवरी में भारी बारिश का भी अनुमान

POST A COMMENT