यूपी में भीषण गर्मी से मिलगी राहत (File Photo)उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव आने वाला है. IMD के अनुसार 24 घंटे बाद मौसम के फिर से यूटर्न लेने का अनुमान है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में फिर से आंधी-तूफान के साथ बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, बुधवार को फतेहपुर में सबसे ज्यादा 41.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 18 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक दोनों हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावनाएं जताई गई है. साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की आसार जताई गई है. आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान बढ़ सकता है.
17 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जबकि पूर्वी यूपी के 10 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इन जिलों में वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र शामिल हैं. वहीं 18 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान पश्चिमी यूपी 30 से 40 और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही उष्ण रात्रि होने का अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, एटा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिले में उष्ण रात्रि होने के आसार जताए गए हैं. इसी तरह एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी उष्ण रात्रि होने की संभावना है.
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को फतेहपुर में सबसे ज्यादा 41.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. साथ ही बुलंदशहर में 40℃, प्रयागराज में 39℃, झांसी में 39.6℃, हमीरपुर में 39.2℃, आगरा ताज में 39.4℃, अलीगढ़ में 38.4℃ और लखनऊ में 37.4℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि इटावा में 25℃ सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
लखनऊ में 24.4℃, लखीमपुर खीरी में 23℃, वाराणसी बीएचयू में 22.7℃, बलिया में 23.5℃, प्रयागराज में 24.4℃, बहराइच में 24.2℃, झांसी में 24.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3℃ और अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2℃ की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.
गर्मी ने भले ही इस बार जल्दी दस्तक दे दी हो लेकिन मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को इसे लेकर अच्छी खबर दी है. IMD ने कहा है कि इस बार मॉनसून में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. इससे किसानों और आम लोगों को राहत मिलेगी. भारत में मॉनसून के चार महीनों यानी जून से सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
बारिश-ओले से फसल नुकसान पर ना करें देरी, तुरंत मिलाएं ये टोल फ्री नंबर और समय पर पाएं मुआवजा
किसानों के लिए गुड न्यूज! भारत में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today