लखनऊ से वाराणसी तक आसमान से बरस रही आग, बारिश को लेकर सामने आई बड़ी खबर, जानें मौसम का हाल

लखनऊ से वाराणसी तक आसमान से बरस रही आग, बारिश को लेकर सामने आई बड़ी खबर, जानें मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में बुधवार को गर्मी का कहर जारी रहा. यूपी के अलग-अलग शहरों में दिन चढ़ने के साथ आसमान से आग से शोले बरसते रहे. यूपी में सबसे ज्यादा तापमान बांदा जिले में रिकॉर्ड हुआ. यहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Advertisement
लखनऊ से वाराणसी तक आसमान से बरस रही आग, बारिश को लेकर सामने आई बड़ी खबरबांदा से बलिया तक लू का अलर्ट जारी (Photo-Kisan Tak)

उत्तर प्रदेश में मई का महीना तपिश के नए रिकॉर्ड बना रहा है. प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे उष्ण लहर लू चलने का भी दौर शुरू हो गया है. हालांकि, IMD का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम फिर से बदल सकता है. बताया जा रहा है कि 17 मई से 20 मई तक बारिश होने की संभावना है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है. 

बांदा से बलिया तक लू का अलर्ट 

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 15 मई यानी गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं उष्ण लहर होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीरनगर में उष्ण लहर (लू) चलने की संभावना है. साथ ही बस्ती, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण लहर लू चलने की संभावना है.

अगले 3 दिन रहें सावधान!

वहीं अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद इतनी ही क्रमिक गिरावट होने की संभावना है. साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इस बढ़ते तापमान के चलते 15 से 18 मई के बीच राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की प्रबल संभावना जताई गई है, जिसमें 16 मई को लू की तीव्रता सबसे अधिक रहने की चेतावनी दी गई है.

17 मई से बारिश की संभावना

हालांकि, 17 मई से तराई क्षेत्र में बादल गर्जना और छिटपुट वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वी हवाओं के प्रभाव में आने से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इस बदलाव के कारण राज्य में लू की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है.

लखनऊ समेत इन जिलों में पारा 40 के पार

जबकि बीते बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का असर रहा. वाराणसी, सुल्तानपुर, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अमेठी, लखनऊ, बहराइच समेत लगभग 15 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया.

48 घंटे बाद बदलेगा मौसम

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे बाद मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, इससे तापमान में ज्यादा फर्क पड़ने की उम्मीद फिलहाल नहीं है.

बांदा में तापमान 44 पार

यूपी में बुधवार को गर्मी का कहर जारी रहा. यूपी के अलग-अलग शहरों में दिन चढ़ने के साथ आसमान से आग से शोले बरसते रहे. यूपी में सबसे ज्यादा तापमान बांदा जिले में रिकॉर्ड हुआ. यहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा.वहीं प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा वाराणसी,गाजीपुर और सुल्तानपुर में भी तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड हुआ.

ये भी पढे़ं-

पूर्वोत्‍तर समेत कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, यूपी-बंगाल में लू की चेतावनी, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

 

POST A COMMENT