बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है.उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम बहुत तेजी से वाला है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन बारिश होने से तापमान में बड़ी गिरावट आ सकती है. जिसके चलते कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही यूपी में कोहरे का प्रकोप भी बढ़ेगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर यानी शुक्रवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है. इस दिन मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर और संभल में आज से मौसम बदल सकता है.
उन्होंने बताया कि 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश में बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. लेकिन बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई है. अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. ऐसा तेज सतही हवाओं और 8 तारीख से पश्चिमी विक्षोभ के आने के कारण है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश में चल रही तेज पछुआ हवाओं के आगामी 48 घण्टों तक जारी रहने के कारण तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है.
वहीं 7 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि 8 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं. हालांकि इस अवधि में भी सुबह के समय कुछ जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इसी तरह 9 दिसंबर को कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. इसी क्रम में 10 और 11 दिसंबर को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह तड़के के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस वाराणसी में रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें-
देश के मैदानी इलाकों में दो दिन बारिश के आसार, पारे में भी आएगी गिरावट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today