देश के मैदानी इलाकों में दो दिन बारिश के आसार, पारे में भी आएगी गिरावट

देश के मैदानी इलाकों में दो दिन बारिश के आसार, पारे में भी आएगी गिरावट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मौसम पूर्वानुमान को लेकर बयान दिया है. आईएमडी की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा है कि 8 और 9 दिसंबर को देश के उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. आज के मौसम को देखें तो अभी थोड़ी नमी बची हुई है.

Advertisement
देश के मैदानी इलाकों में दो दिन बारिश के आसार, पारे में भी आएगी गिरावट8 और 9 दिसंबर को कई राज्‍यों में बारिश के आसार. (सांकेतिक तस्‍वीर)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि 7 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 8 और 9 दिसंबर को देश के उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा कि आज के मौसम को देखें तो अभी थोड़ी नमी बची हुई है और मध्य भारत पर एक मजबूत रिज के कारण मुख्य रूप से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा और मध्य तटीय आंध्र प्रदेश में गरज के साथ बारिश की उम्मीद है. इस क्षेत्र में दोपहर को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

अगले 1-2 दिनों में पूरे देश में बारिश या गरज के साथ बारिश जैसी मौसमी स्थिति नहीं बनने की उम्मीद है. इसके बाद, 7 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है, जिससे 8 और 9 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी भारतीय मैदानी इलाकों में बारिश होगी. 7 और 8 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय में भी तूफानी गतिविधि की आशंका है. 

पंजाब हरियाणा में छा सकता है कोहरा

अगले दो दिनों में तेज उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है. जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ पास आएगा, हवा की दिशा उत्तर भारत में दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है. इससे कोहरा छाने के साथ तापमान में गिरावट रुकने और तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. 7 और 8 दिसंबर को दक्षिणी पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रह सकता है. 

ये भी पढ़ें - पॉल्यूटेड दिल्ली के बीच इस घर का AQI महज 10-15 के बीच, इन पौधों का है कमाल

ज्‍यादातर जगहों पर साफ रहेगा आसमान

वहीं, 7 और 8 नवंबर को देश के ज्‍यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ ​​रहने, तापमान स्थिर रहने और मौसम अनुकूल रहने की उम्मीद है. इससे पहले, पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कुंदूर में बुधवार को एक पुराना मिट्टी का घर ढहने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. कल्याणदुर्ग ग्रामीण सर्किल इंस्पेक्टर नीलकंठेश्वर ने बताया कि पिछले तीन दिनों से इलाके में भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ. 

इससे पहले आईएमडी ने 4 दिसंबर को दोपहर में रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज होने की जानकारी दी. एक दिन पहले, आईएमडी ने दक्षिण भारत में आंतरिक तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. (एएनआई)

POST A COMMENT