
उत्तर प्रदेश में भीषण लू के चलते दिन और रात के तापमान ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. (File Photo)UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में प्रचंड और जानलेवा गर्मी का प्रकोप जारी है. तापमान रोज नई ऊचाईंया छू रहा है. इस बीच मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. उधर राजधानी लखनऊ में 1995 के बाद मई महीने में पहली बार दिन में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार हुआ है. लखनऊ में 45.1℃ तापमान दर्ज किया गया है. आईएमडी के मुताबिक, प्रदेश में मौसम का मिजाज अब बदलने वाला है. 31 मई यानी शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.
चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में लू की लहर चलने की संभावना है. देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने के भी आसार है.

इसके साथ ही चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण रात होने की संभावना है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर 48˚C तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा है. यह इसके इतिहास में 1978 (48.2˚C) के बाद यह सर्वकालिक अधिकतम तापमान रहा है. आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवाओं की सक्रियता बढ़ने और पश्चिमी विक्षोभ से प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप प्रदेश में बादलों की आवाजाही से कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाओं, आंधी के साथ संभावित बारिश के कारण तापमान में संभावित क्रमिक गिरावट के परिणामस्वरूप, पिछले कई दिनों से जारी भीषण लू की परिस्थितयों में 31 मई से क्रमिक सुधार होने से फिलहाल 1 जून से प्रदेश को लू से निजात मिलने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने मॉनसून की जानकारी देते हुए बताया था कि मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है. इसके बाद ही हम प्रदेश में मॉनिटर कर पाते हैं कि मॉनसून की क्या स्थिति बन रही है और कब दस्तक दे सकता है. मगर उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच मॉनसून की एंट्री हो सकती है. अनुमान है कि 20 जून तो दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून प्रवेश करेगा. इस दौरान वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, देवरिया और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. अपने दूसरे चरण में 25 जून को मॉनसून दक्षिणी पश्चिमी इलाके इटावा, हरदोई, बरेली, बदायूं और इसके आसपास के इलाकों में प्रवेश करेगा. इस दौरान यहां बरिश होने के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है. बता दें कि भीषण गर्मी की वजह से जनजीवन के साथ वन्य जीवन भी प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढे़ं-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today