पहाड़ों में भी बढ़ा गर्मी का प्रकोपउत्तराखंड में गुरुवार का दिन भी भीषण गर्मी भरा रहा. इस दौरान सामान्य से ऊपर तापमान दर्ज किया गया और गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त नज़र आया. मौसम विभाग ने 31 मई तक तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावनाएं जताई है. मौसम डायरेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून में तापमान 7 डिग्री सामान्य से ऊपर रहा. पंतनगर में 42.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. वहीं पहाड़ी क्षेत्र भी गर्मी की चपेट में नजर आए और पहाड़ों की रानी मसूरी में भी तामपान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और तापमान 30 के पार पहुंच गया. वही मौसम विभाग की मानें तो 31 मई तक गर्मी का कहर लोगों को सताने वाला है. इस दौरान दोपहर के वक्त लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. हालांकि जून के पहले हफ्ते में राहत मिलने के आसार हैं.
1 और 2 जून को प्रदेश में बारिश होने की संभावनाएं जताई गई हैं. बारिश के बाद वनाग्नि की घटनाओं में भी कमी देखने को मिल सकती है. उत्तरकाशी, चमोली ,पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में बारिश के बाद मौसम खुशनुमा होगा. साथ ही मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होगी जिसके बाद मैदानी इलाकों में गर्मी के कहर से राहत मिल सकती है. लगातार बरस रही गर्मी के बीच मौसम विभाग के इस अपडेट से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है.
बद्रीनाथ धाम में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. गुरुवार सुबह से ही बद्रीनाथ धाम में हल्की बारिश हो रही है तो जनपद के कुछ इलाकों में सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. बद्रीनाथ में बारिश हो रही है तो अन्य जगहों पर अभी भी लोगों को बारिश का इंतजार है. इस समय देशभर के मैदानी इलाकों सहित तमाम जगहों पर भीषण गर्मी का प्रचंड प्रकोप देखने को मिल रहा है, वहीं हर कोई इस समय पहाड़ों का रुख कर रहा है. ऐसे में बद्रीनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. बद्रीनाथ धाम में हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ी है. ऐसे में तीर्थ यात्री बारिश के बीच छाता या बरसाती पहनकर बद्रीनाथ मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Agri Advisory: भीषण गर्मी नौतपा खेती के लिए वरदान, बेहतर पैदावार के लिए जल्द निपटा लें ये जरूरी काम
बदरीनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव जोशीमठ इन दिनों बढ़ती गर्मी की तपिश झेल रहा है. पहाड़ों में इस बार गर्मी मई में ही अपने पूरे चरम पर देखने को मिल रही है तो जोशीमठ में लगातार पानी की किल्लत शुरू हो गई है. जोशीमठ जैसे बर्फीले इलाकों में भी अब जबरदस्त भीषण गर्मी का दौर देखने को मिल रहा है. इस बार जोशीमठ में पानी की बड़ी समस्या शुरू हो गई है. जोशीमठ के 9 वार्ड में अलग-अलग जगह पर पानी की समस्याएं सामने आ रही हैं तो कहीं महिलाएं बर्तन लेकर पानी लाती हुई नजर आ रही हैं.
मौसम विभाग ने कहा है कि तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से उत्तर भारत में लोगों को अगले 4 से 5 दिन राहत मिलने के अनुमान हैं. पंजाब, हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. आपको बता दें कि पिछले 48 घंटे में उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप और हीट वेव के कारण ज्यादातर फसलों में तापमान सामान्य से 6 से 8 डिग्री ऊपर चल रहा है. पंजाब के बठिंडा में पिछले 48 घंटे में तापमान 48 डिग्री के आसपास है. वहीं पर हिसार और सिरसा जिले में भी तापमान 47 और 48 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है. चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें: Heat Wave: महोबा में आसमान से बरस रही आग, 24 घंटे में हीट स्ट्रोक से 6 की मौत
दिल्ली में गर्मी के बीच राहत की फुहारें बुधवार को बरसीं, इससे थोड़ी मिली लेकिन गुरुवार को उमस ने प्रचंड रूप ले लिया. कुछ इलाकों में हुई बूंदाबादी भी कुछ काम नहीं आई. वही दिल्ली में सुबह तपिश इतनी ज्यादा रही कि सुबह में ही दोपहर का आलम रहा. 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग में रिकॉर्ड किया. 79 साल में पहली बार तापमान इतनी ऊंचाई पर पहुंचा. मुंगेशपुर ने गर्मी के मामले में देशभर के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. बढ़ते हुए तापमान की वजह से राजधानी दिल्ली के इलाकों में पानी की बड़ी किल्लत हो गई है. कई लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं और सरकार से इसे जल्द समाधान करने की गुहार लगा रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today