यूपी के नोएडा समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना, बढ़ जाएगी सर्दी और ठिठुरन, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट

यूपी के नोएडा समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना, बढ़ जाएगी सर्दी और ठिठुरन, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 5 दिनों तक यूपी में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 24 घंटे में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Advertisement
यूपी के नोएडा समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना, बढ़ जाएगी सर्दी और ठिठुरन, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेटबादल छंटने के बाद प्रदेश में कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू होगी (File Photo)

उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड के मौसम में इजाफा हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर से यूपी में बारिश का दौर शुरू होगा. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ठंड के बीच बारिश होगी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इसके साथ ही इस दौरान कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

सोमवार को श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच और लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में घना कोहरा होने की संभावना है. प्रदेश में 28 दिसंबर तक कई जगहों पर बारिश हो सकती है. बादल छंटने के बाद प्रदेश में कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू होगी. नए साल पर लोगों को काफी सर्द मौसम का सामना करना पड़ेगा.

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश में 23 दिसंबर यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. आज बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा होने की संभावना है. इसके साथ ही गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर और शामली में भी घना कोहरा छा सकता है.

ये भी पढ़ें- ज्‍यादातर राज्‍यों से शीतलहर की विदाई, दिल्‍ली में बारिश को लेकर अपडेट, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम

इसके अलावा मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 24 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.

जानिए कैसा रहेगा आने वाला मौसम

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 5 दिनों तक यूपी में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 24 घंटे में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, 27 दिसंबर के बाद जब हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, तो फिर से यूपी के अलग-अलग जिलों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी. 28 दिसंबर को बारिश में कमी आने के साथ ही 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होने के साथ न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. अभी 28 दिसम्बर तक प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर से राहत की संभावना है.

नोएडा-गाजियाबाद में बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को नोएडा-गाजियाबाद में भी आसमान में बादलों का असर रहेगा. सुबह 6:30 बजे के बाद बादलों का असर बढ़ने और बारिश की संभावना जताई गई है. नोएडा के कई इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं. दोनों शहरों में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का अनुमान है. लखनऊ में कोहरे का असर दिख रहा है. वहीं दिन में धूप निकलने के कारण तापमान 23 डिग्री तक पहुंचेगा.

कानपुर में सबसे ज्यादा ठंड

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी में कानपुर शहर में सबसे ज्यादा ठंड रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शुक्रवार की अपेक्षा 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. वहीं. बुलंदशहर, नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रिकॉर्ड हुआ.

 

POST A COMMENT