UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा. इसी क्रम में 22 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. राजधानी लखनऊ, बस्ती, गोंडा समेत कई इलाकों में बुधवार से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 30 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश में ठीकठाक बारिश हो सकती है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज और आसपास के क्षेत्र भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. वहीं 23 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 23 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 24 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 25 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दिन भी दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने के आसार हैं.
बता दें कि बीते कुछ दिनों में यूपी में झमाझम बारिश हुई है. जिसकी वजह से अभी भी कई नदियां उफान पर हैं और कुछ खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. नदी किनारे बसे कई इलाकों में अभी भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई इलाकों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today