UP Weather Forecast: लखनऊ समेत यूपी के 40 शहरों में आज होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Forecast: लखनऊ समेत यूपी के 40 शहरों में आज होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर, गाजीपुर, फतेहगढ़,चुर्क, प्रयागराज,  झांसी, उरई समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. प्रयागराज में सबसे ज्यादा 37.6 मिमी बारिश दर्ज हुई.

Advertisement
UP Weather Forecast: लखनऊ समेत यूपी के 40 शहरों में आज होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्टयूपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना (फाइल फोटो)

UP Weather News Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 अगस्त यानी शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान 40 जिलों में सामान्य से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

भारी बारिश होने की संभावना

उन्होंने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरविदास नगर में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. साथ ही बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके में भारी बारिश होने की संभावना है.

बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार

इसके अलावा गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर और अमरोहा में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और रायबरेली में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार है. 

यूपी के तापमान में आई कमी

इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 3 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटों में हुई बारिश की वजह से यूपी के तापमान में कमी आई है. 

प्रयागराज में सबसे ज्यादा 37.6 मिमी बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर, गाजीपुर, फतेहगढ़,चुर्क, प्रयागराज,  झांसी, उरई समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. प्रयागराज में सबसे ज्यादा 37.6 मिमी बारिश दर्ज हुई. हालांकि तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है, फिर भी उमस भरी गर्मी से कुछ राहत महसूस की जा रही है.

कैसा रहा पिछले 24 घंटे का तापमान?

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस गाजीपुर में रिकॉर्ड किया गया.

अगस्त में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगस्त से सितंबर महीने में बारिश और गर्मी साथ-साथ अपना असर दिखाएंगे. यूपी में सामान्य से अधिक बरसात के आसार हैं. मासिक पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त से सितंबर तक के मौसम में अच्छी बरसात होने और तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं.


 

POST A COMMENT