दिल्ली,यूपी पंजाब, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है, मध्य भारत के राज्यों में भी कोहरे और शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के लखनऊ जिले में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक कक्षा एक से लेकर छह तक के स्कूल छह जनवरी तक बंद रहेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि लखनऊ जिले के सभी स्कूलों में 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है.
आदेश में लिखा गया है कि उपरोक्त प्रकरण के संबंध में आपको ज्ञात है कि इस समय जनपद लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में शीतलहर चल रही है तथा अत्यधिक ठंड पड़ रही है. जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए आपको अवकाश सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया जाता है 6 जनवरी, 2024 तक प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों की कक्षाए बंद रहेगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने जिला शिक्षा अधिकारी के हवाले से कहा, "यदि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, तो उनका समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे के बीच ही रखा जाना चाहिए."
ये भी पढ़ेंः Weather News: उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, हिमाचल में बर्फबारी के लिए तरसे लोग
इसके अलावा आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जो भी स्कूल आदेश का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करेगा, उसके खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दे कि उत्तर भारत में चल रही शीत लहर के मद्देनजर यूपी के नोएडा में भी कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 3 से 6 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई थी. हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं जारी रखी जा रही हैं. एएनआई से मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह भी प्रदेश के कई जगहों से घने कोहरे की तस्वीर आई है.
ये भी पढ़ेंः Odisha News: ओडिशा में लोअर सुकटेल सिंचाई परियोजना शुरू, एक लाख एकड़ खेतों को मिलेगा पानी
आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति की भविष्यवाणी करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर स्कूल बंद कर दिए गए. राज्य के कई अन्य इलाकों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 3 और 4 जनवरी को दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की भी भविष्यवाणी की है. 5 जनवरी से राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की भी भविष्यवाणी की गई है. लखनऊ में आईएमडी कार्यालय के प्रभारी ने कहा कि ऐसी संभावना है कि अगले 48 घंटों में झांसी, बांदा, उरई, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली और आसपास के इलाकों में कुछ बारिश हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today